राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीज हुए परेशान - rajasthan

जोधपुर संभाग मुख्यालय के अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के चलते ओपीडी व चिकित्सकीय जांच कार्य प्रभावित हुए. वहीं मरीजों को भी इलाज के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.

डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीज हुए परेशान

By

Published : Jun 17, 2019, 12:39 PM IST

जोधपुर.पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट वेइंटर्न डॉक्टर ने 1 दिन की हड़ताल की. इस हड़ताल के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दिया.

डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीज हुए परेशान

सप्ताह का पहला दिन होने से संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों को परामर्श प्राप्त करने में खासी परेशानी हुई. वहीं ओपीडी में एक- दो सीनियर डॉक्टर होने से मरीजों की कतारें लग गई. एक डेढ़ घंटा तक मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

इसके अलावा रेजिडेंट डॉक्टरों की ओर से होने वाले चिकित्सकीय जांच कार्य भी प्रभावित हुए. सीटी स्कैन व एम आर आई सेवा में भी परेशानी हुई. वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ का कहना है कि व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए सीनियर डॉक्टर लगाएं हैं.

जिससे कि आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रतिदिन 25 सौ से 3 हजार मरीजों की ओपीडी होती है. ऐसे में सोमवार को पूरे दिन यहां मरीजों को परामर्श व उपचार के लिए होने वाली परेशानियों का सहज अनुमान लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details