जोधपुर.पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट वेइंटर्न डॉक्टर ने 1 दिन की हड़ताल की. इस हड़ताल के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दिया.
सप्ताह का पहला दिन होने से संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों को परामर्श प्राप्त करने में खासी परेशानी हुई. वहीं ओपीडी में एक- दो सीनियर डॉक्टर होने से मरीजों की कतारें लग गई. एक डेढ़ घंटा तक मरीज अपनी बारी का इंतजार करते रहे.