राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः पंचायत समिति लूणी की सरपंच और वार्ड पंच की निकाली गई आरक्षण लॉटरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर गुरुवार को लूणी की 33 और नवसृजित धवा की 26 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी सभागार परिसर में उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में निकाली गई.

By

Published : Dec 19, 2019, 10:37 PM IST

luni news, rajasthan news, पंचायत समिति लूणी, नवसृजित धवा ग्राम पंचायत, सरपंच की आरक्षण लॉटरी, जोधपुर में आरक्षण लॉटरी, jodhpur news
आरक्षण लॉटरी निकाली गई

जोधपुर. जिले लूणी और नवसृजित धवा पंचायत समिति के लूणी के 33 औरधवा के 26 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच और वार्ड पंच की लॉटरी पाल रोड पंचायत समिति सभागार भवन में निकाली गई. यह लॉटरी प्रक्रिया उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार की अध्यक्षता में निकाली गई.

आरक्षण लॉटरी निकाली गई

पंचायत समिति लूणी और नवसृजित धवा की कुल 59 पंचायत सरपंचों का और 653 वार्ड पंचों के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें लूणी पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत पर 433 वार्ड हैं. जिसमें नवसृजित धवा पंचायत समिति में सभी ग्राम पंचायतों में 220 वार्ड पंच की आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. लूणी पंचायत समिति में लॉटरी निकालने के पश्चात लोगों ने आपत्ती और विरोध जताया.

लूणी ग्राम पंचायत में आरक्षण लॉटरी पद के लिए-

  • बोरानाडा- सामान्य महिला
  • गंगाना- अनुसूचित जनजाति
  • सालावास- सामान्य
  • नंदवान- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • सरेचा- सामान्य महिला
  • शिकारपुरा- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • धाधिंया- सामान्य
  • सर- अनुसूचित जाति
  • धुंधाड़ा- सामान्य
  • भाचरणा- सामान्य महिला
  • सतलाना- सामान्य महिला
  • लूणी- सामान्य
  • काकानी- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • खाराबेरा- अनुसूचित जाति
  • धिंगाना- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • मोडीजोशीयान- सामान्य
  • पाल- सामान्य
  • नया सजाडा खुर्द- अनुसूचित जाति
  • भठिंडा- सामान्य महिला
  • लोलावास- सामान्य महिला
  • बिरामी- सामान्य महिला
  • पालासनी- सामान्य महिला
  • काकेला- सामान्य
  • खेजड़ली कला- सामान्य महिला
  • गुडा बिश्नोईयान- अनुसूचित जाति
  • बालाजी नगर- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • फिटकासनी- सामान्य महिला
  • खारड़ा रणधीर- अनुसूचित जाति महिला
  • झालामंड- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • मोगड़ा- सामान्य
  • तनावड़ा- सामान्य महिला
  • कुड़ी भगतासनी- सामान्य
  • सांगरिया- सामान्य
  • नवसृजित धवा ग्राम पंचायत में आरक्षण लॉटरी पद के लिए-
  • चिचड़ली- सामान्य महिला

पढ़ेंः विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...

दहिपड़ा- खिचीयान अनुसूचित जाति-

  • भांडू कला- सामान्य महिला
  • पिपरली- सामान्य महिला
  • लूणावास कला- सामान्य
  • उत्तेसर- अनुसूचित जाति
  • सिनली- अनुसूचित जाति महिला
  • डोली- अनुसूचित जाति महिला
  • बड़ला नगर- सामान्य महिला
  • खुडाला- सामान्य
  • रोहिचा कला- सामान्य महिला
  • कालीजाल- सामान्य
  • नारनाडी- अनुसूचित जाति
  • शुभदंड- सामान्य
  • बड़लिया- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • धवा- अनुसूचित जाति महिला
  • फिचं- सामान्य महिल
  • झंवर- सामान्य
  • लूणावास खारा- सामान्य महिला
  • भांडू खुर्द- सामान्य
  • चाली- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • जानादेसर- सामान्य
  • हिंगोला राणा नगर- सामान्य महिला
  • इमाम नगर राबड़िया- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • मेलबा- अन्य पिछड़ा वर्ग
  • हमीर नगर- सामान्य महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details