राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोहावट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस...SDM ने किया झंडारोहण - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर के लोहावट में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. जहां एसडीएम राजीव शर्मा ने झंडारोहण किया.

SDM hoisted flag in Lohawat, लोहावट में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण
लोहावट में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 3:52 PM IST

लोहावट (जोधपुर). क्षेत्र में मंगलवार 72वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूंधाम के साथ मनाया गया. जहां इस दौरान उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भी आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने झंडारोहण किया.

इस अवसर पर कोविड टीकाकरण के जुड़े सवालों पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. वहीं पुलिसकर्मियों की ओर से राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई. कोविड-19 गाइडलाइन को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

पढ़ें-सीएम गहलोत की किसानों से शांति बनाए रखने की अपील, कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

कार्यक्रम में लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, डीवाईएसपी पारस सोनी, एसएचओ इमरान खान, नायाब तहसीलदार बनवारीलाल, लोहावट सरपंच सत्यनारायण विशनोई, व्यपार मंडल अध्यक्ष इन्द्रप्रकाश राठी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

एसडीएम और डिप्टी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण

पोकरण शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 72 वां गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मनाया गया. समारोह के दौरान पोकरण उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान बालिकाओं की ओर से राष्ट्रगान गीत का वादन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details