राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसकी मां के साथ ज्यादती, इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज - Rajasthan

एक महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके साथ बीते कई साल से दुष्कर्म कर रहा था. साथ ही उसने उसके नाबालिग बेटे का जबरन खतना करवा धर्म परिवर्तन करा दिया.

पीड़िता ने इस्तगासा पेश कर बोरानाडा थाने में कराया मामला दर्ज

By

Published : May 3, 2019, 5:56 PM IST

जोधपुर. जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने कोर्ट के जरिए इस्तगासा पेश कर पुलिस थाना बोरानाडा में युवक फतेह खान के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने और ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है.

महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी फतेह खान उसके साथ पिछले 5 सालों से दुष्कर्म कर रहा है और उसने उसके 12 साल के नाबालिग पुत्र का जबरन धर्म परिवर्तन भी करवा दिया है. इसके बाद आरोपी उसे धमकियां भी दे रहा है. इस पूरे मामले पर बोरानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

VIDEO: जोधपुर के बोरानाडा थाने में चौंकाने वाला मामला आया सामने

बोरानाडा थाना पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्हें जरिए इस्तगासा ऐसा मामला प्राप्त हुआ है. महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फतेह खान ने कुछ समय पहले उसके नाबालिक पुत्र का जबरन खतना करवा कर धर्म परिवर्तन करवा दिया साथ ही युवक द्वारा महिला व उसके दोनों बच्चों को लगातार धमकियां भी दी जा रही थी.

पीड़ित महिला के पुलिस को बताए अनुसार आरोपी फतेह खान से उसकी मुलाकात बाड़मेर के पचपदरा स्थित एक गांव में हुई थी और तब वहां उसने जबरन दुष्कर्म में किया और तब से लेकर वह ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल बोरानाडा थाना पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवा दिया है और साथ ही नाबालिग बच्चे के भी बयान दर्ज किए गए हैं. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details