जोधपुर.जिले के लूणी थाना क्षेत्र इलाके में सतलाना नदी के पास झाड़ियों में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की ओर से शव मिलने की सूचना लूणी थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शव को देखने से पुलिस को अंदेशा हो गया कि अज्ञात युवकों की ओरे से दिनेश विश्नोई की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है. क्योंकि मृतक के शरीर पर लगभग 15 से 20 बड़े घाव के निशान मिले है.
उसके शव को देखने के बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से मृतक पर हमला किया गया होगा और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई होगी. इस बीच मृतक के परिजनों से मिलने लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई भी मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित ग्रामीण जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने से मना कर दिया.
पढ़ें- जोधपुरः युवक की हत्या कर फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी