राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, शव को उठाने से किया इनकार

जिले के लूणी थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में मृतक दिनेश विश्नोई के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे शव को नहीं ले जाएंगे. जिससे एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. बता दें कि मृतक की लाश बुधवार की सुबह सतलाना नदी के पास झाड़ियों में खून से सनी हुई मिली थी.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
Jodhpur news, जोधपुर की खबर

By

Published : Nov 27, 2019, 8:20 PM IST

जोधपुर.जिले के लूणी थाना क्षेत्र इलाके में सतलाना नदी के पास झाड़ियों में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की ओर से शव मिलने की सूचना लूणी थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शव को देखने से पुलिस को अंदेशा हो गया कि अज्ञात युवकों की ओरे से दिनेश विश्नोई की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है. क्योंकि मृतक के शरीर पर लगभग 15 से 20 बड़े घाव के निशान मिले है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

उसके शव को देखने के बाद यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से मृतक पर हमला किया गया होगा और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई होगी. इस बीच मृतक के परिजनों से मिलने लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई भी मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सहित ग्रामीण जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने से मना कर दिया.

पढ़ें- जोधपुरः युवक की हत्या कर फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. तब तक मृतक को नहीं उठाएंगे. सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइस शुरू की. इस मामले पर बोरानाडा एसीपी मांगीलाल का कहना है कि मृतक दिनेश मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन से कार में सवारी लेकर सालावास की तरफ गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा और ना सुबह उसका शव मिला है. जिस पर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल कार में लगी जीपीएस सिस्टम से पुलिस ने गाड़ी का पता लगा लिया है.

पढ़ें- 26/11 आतंकी हमला: जोधपुर में 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन

बता दें कि मृतक दिनेश की गाड़ी बाड़मेर जिले के सिणधरी गांव में है, जिस पर डीसीपी के निर्देशानुसार एक स्पेशल टीम तैयार कर वहां के लिए रवाना की गई है. फिलहाल मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के बाहर बैठे हैं और उनका कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही वे लोग शव को ले जाएंगे. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details