राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में आज से नियमित सुनवाई शुरू - राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार से सुनवाई शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट के सभी अदालतों में सोमवार से नियमित सुनवाई शुरू होगी. वहीं सोमवार से राजस्थान हाईकोर्ट में नई व्यवस्था से सुनवाई होगी.

Rajasthan High Court, राजस्थान न्यूज
हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू

By

Published : Jun 29, 2020, 11:48 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ व जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की सभी अदालतों में सोमवार से नियमित रूप से सुनवाई शुरू होगी. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट में नई व्यवस्था के तहत सुनवाई होगी. जिसमें अब रोस्टर के बजाय यूनिक नंबर से सुनवाई की जाएगी.

हाईकोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू

बता दें कि हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से नियमित रूप से न्यायिक कार्य शुरू होगा. वहीं अधीनस्थ अदालतों में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक मामलों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही सुनवाई हो रही थी. अब सभी मामलों की सुनवाई होगी. हालांकि, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अब भी सुनवाई होगी लेकिन उसके लिए अधिवक्ता को एक दिन पहले कोर्ट मास्टर को सूचना देनी होगी. वहीं सोमवार से राजस्थान हाईकोर्ट में नई व्यवस्था से सुनवाई होगी. पहली बार सभी जज हर तरह के मामलों की सुनवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें.राजस्थान प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल, 144 RAS इधर से उधर, 89 को ट्रेंनिग पूरी होने से पहले ही पोस्टिंग

वहीं पहले रोस्टर अनुसार सुनवाई होती थी लेकिन अब रोस्टर की बजाय यूनिक नम्बर के हिसाब से सुनवाई की जाएगी. प्रदेश की अदालतो में लंबे समय बाद एक बार फिर से रौनक लौट आएगी. मार्च महीने से ही अदालतों में आवश्यक मामलों को छोड़कर बाकी सभी मामलों की सुनवाई रूकी हुई थी लेकिन अब सभी मामलों पर सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details