ओसियां (जोधपुर). आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत शनिवार को ओसियां दौरे पर पहुंचे. आरसीए के अध्यक्ष बनने के बाद गहलोत के पहली बार ओसियां पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. वहीं, गहलोत ने परिवार के सदस्यों के साथ ओसियां स्थित विश्व विख्यात सच्चियाय माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
मीडिया से रूबरू होते हुए वैभव ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में 21 अक्टूबर से जोनवार प्रतियोगिताएं शुरू की जा रही है. जिससे शहरी और ग्रामीण सभी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अंडर-19 की प्रतियोगिता हम जोनलवार शुरू करने जा रहे हैं, जिससे खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके. इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही आरसीए यहां काम शुरू करेगी.