लोहावट (जोधपुर).आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बुधवार को लोहावट सीएचसी पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई. विधायक किसनाराम विशनोई ने सीएचसी प्रभारी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की. बता दें, जिलेभर में कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई है.
रूमा देवी ने भेंट किए जीवन रक्षक इंजेक्शन पढ़ें- सांसद रंजीता कोली ने किया खुलासा, आखिर कैसे घटाया भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा...
रूमा देवी ने 1100 जीवन रक्षक इंजेक्शन भेंट किए
कोरोना महामारी के दौर में कई समाजसेवी संगठन और भामाशाह लगातार आगे आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने कोविड रोगियों के इलाज में काम आने वाले 1100 जीवन रक्षक इंजेक्शन जिला कलेक्टर लोक बंधु को सुपुर्द किए.
रूमा देवी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की मांग को देखते हुए 1100 इंजेक्शन उपलब्ध करवाए गए. संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले 1000 जीवन रक्षक इंजेक्शन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए गए थे. विधायक मेवाराम जैन के आग्रह पर रूमा देवी ने जिला अस्पताल को आगामी दो दिन में और इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की सहमति दी.
बाड़मेर: भाजपा जिलाध्यक्ष ने CM गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरोना की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर बाड़मेर में भाजपा जिला अध्यक्ष साधु राम मेघवाल ने जिला कलेक्टर लोकबंधु को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई परिवारों ने अपनों को खोया है. इससे कई मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया तो कहीं कोरोना ने मां की ममता छीन ली है. इन अनाथ बच्चों की शिक्षा से लेकर भरण पोषण का बीड़ा अब सरकार को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना से मृतक के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए उनके आश्रितों को 10 लाख रुपए दिए जाएं.