राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: जोधपुर में ABVP से बागी निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी बने JNVU के अध्यक्ष - RAJASTHAN NEWS IN HINDI

जोधपुर जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. यहां से बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अध्यक्ष पर जीत दर्ज की. भाटी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने का काम करेंगे.

STUDENT UNION president of JNVU, छात्र संघ चुनाव 201

By

Published : Aug 28, 2019, 9:13 PM IST

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. यहां से बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अध्यक्ष पर जीत दर्ज की. रविंद्र सिंह भाटी पहले राउंड में एबीवीपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र पाल सिंह से पीछे चल रहे थे लेकिन एक राउंड समाप्त होने के बाद अगले सभी राउंड में में रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी बढ़त को कायम रखा. रविंद्र सिंह भाटी लगभग 700 वोटों से जीत दर्ज की. एनएसयूआई से हनुमान तरड़ को दूसरा स्थान मिला तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से त्रिवेंद्र पाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे.

जोधपुर में ABVP से बागी निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी बने JNVU के अध्यक्ष
अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 28 तारीख से पहले जय व्यास विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक बहुत बड़ा तोहफा देने की बात कही. मुख्य तौर पर प्राथमिकता की बात करें तो रविन्द्र सिंह ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल रहा.

ये भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी

प्रवेश नहीं मिलने की वजह से परेशान होती है छात्रों को. भाटी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने का काम करेंगे. दूसरी मुख्य प्राथमिकता के तौर पर उन्होंने कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले काफी समय से जातिवाद चल रहा है इसको खत्म करने की कोशिश करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details