राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ की रवीना चौधरी को मिली कामयाबी, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

भोपालगढ़ के एसपीएम राजकीय महाविद्यालय की छात्रा रवीना चौधरी ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता है. रवीना की सफलता पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

रवीना चौधरी ने जीता गोल्ड, Raveena Chaudhary won gold
रवीना चौधरी ने जीता गोल्ड

By

Published : Jan 17, 2020, 8:27 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय की कला वर्ग द्वितीय वर्ष की छात्रा रवीना चौधरी पुत्री श्रवणराम जाखड़ निवासी मैलाणा ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स (महिला वर्ग) प्रतियोगिता के तिहरी (त्रिकुद) इवेंट में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता.

रवीना चौधरी ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

खेल प्रभारी और सहायक आचार्य प्रो. भेराराम बेनीवाल ने बताया, कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से राज्य स्तरीय अर्जुन दृष्टि क्रीड़ा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजर्षि राजकीय महाविद्यालय अलवर में 16 जनवरी को हुआ. इस प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर विजेता रहे राजस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

पढ़ें- जिले का पूरा राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन, 33 वें स्थान से पहले पायदान पर आया जयपुर

छात्रा रवीना ने जिला स्तर और जोधपुर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके राज्य के लिए जगह बनाई थी. मेडल जीतने पर खेल प्रभारी प्रो. भेराराम बेनीवाल और प्राचार्य ने छात्रा को फोन पर बधाई दी. रवीना के पिता किसान हैं और रवीना शुरू से ही खेलों में रुचि लेकर महाविद्यालय खेल प्रभारी के निर्देशन में नियमित प्रेक्टिस कर रही थी.

महाविद्यालय के छात्र धर्मेंद्र पुत्र सूरजमल का चयन भी राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हुआ है. महाविद्यालय के प्राचार्य मलकीयत सिंह, डॉ. संजय पुरोहित, डॉ. अलका बोहरा, डॉ. धर्मवीर जानू, प्रोफेसर जगदीश राम जाट, प्रो. मधु उज्ज्वल, डॉ. दीपमाला गहलोत, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. रामेश्वर लाल, महिपाल चौधरी, मेहन्द्र जलवानिया, मेहन्द्र पाल, रामनिवास ,घनश्याम दास सहित सभी ने मेडल जीतने पर खुशी जताई और रवीना चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details