जोधपुर.आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को जोधपुर में रावणा राजपूत समाज की ओर से शौर्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने गुर्जरों की तरह 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि उनकी संख्या गुर्जरों से ज्यादा है. ऐसे में उन्हें भी आरक्षण दिया जाए. उन्होंने दावा किया कि जिस पार्टी के साथ रावणा राजपूत जुड़ेगा, वह पार्टी आगे बढ़ती है. हमें जो आगे बढ़ाएगा, हम उनको आगे बढाएंगे.
आयोजक मनोज परिहार ने कहा कि हमें अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ानी होगी. आज हमारे सिर्फ दो विधायक हैं. आने वाले समय में इसे दो से चार गुना करना है, इसलिए अपनी शक्ति बढ़ानी होगी. उन्होंने आरक्षण के लिए वर्मा और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही है. साथ ही कहा कि अगर समाज के व्यक्ति को कोई भी पार्टी टिकट देती है, तो हमें उस पार्टी के पक्ष में हो जाना है. हमें पार्टी नहीं देखनी है, समाज देखना है. इसका परिणाम सकारात्मक होगा. आज रावणा राजपूत समाज राज्य की 50 विधानसभाओं में निर्णायक की स्थिति में हैं. कुछ जगहों पर हम खुद जीत सकते हैं. ऐसे में जहां भी हो सके अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाते हुए हमें काम करना है.