राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : रावणा राजपूतों ने की 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग, दावा- जिसके साथ जुड़ेंगे, उसकी सरकार आएगी

जोधपुर में रावणा राजपूत समाज की ओर से विधानसभा चुनाव में आरक्षण की मांग की गई है. शनिवार को समाज की ओर से शौर्य सम्मेलन में गुर्जरों की तरह 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है.

Ravana Rajputs demanded 5 percent reservation
Ravana Rajputs demanded 5 percent reservation

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:24 PM IST

रावणा राजपूतों ने की 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग.

जोधपुर.आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को जोधपुर में रावणा राजपूत समाज की ओर से शौर्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने गुर्जरों की तरह 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि उनकी संख्या गुर्जरों से ज्यादा है. ऐसे में उन्हें भी आरक्षण दिया जाए. उन्होंने दावा किया कि जिस पार्टी के साथ रावणा राजपूत जुड़ेगा, वह पार्टी आगे बढ़ती है. हमें जो आगे बढ़ाएगा, हम उनको आगे बढाएंगे.

आयोजक मनोज परिहार ने कहा कि हमें अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ानी होगी. आज हमारे सिर्फ दो विधायक हैं. आने वाले समय में इसे दो से चार गुना करना है, इसलिए अपनी शक्ति बढ़ानी होगी. उन्होंने आरक्षण के लिए वर्मा और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही है. साथ ही कहा कि अगर समाज के व्यक्ति को कोई भी पार्टी टिकट देती है, तो हमें उस पार्टी के पक्ष में हो जाना है. हमें पार्टी नहीं देखनी है, समाज देखना है. इसका परिणाम सकारात्मक होगा. आज रावणा राजपूत समाज राज्य की 50 विधानसभाओं में निर्णायक की स्थिति में हैं. कुछ जगहों पर हम खुद जीत सकते हैं. ऐसे में जहां भी हो सके अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाते हुए हमें काम करना है.

पढ़ें. OBC Reservation : केंद्र में ओबीसी आरक्षण के लिए विश्नोई समाज ने भरी हुंकार

बोर्ड में दें सरकार नियुक्तियां :उन्होंने कहा किराजस्थान सरकार ने हाल ही में इजराइल के हाइफा शहर को प्रथम विश्व युद्ध में दुश्मनों से मुक्त करवाने में अदम्य साहस दिखाने वाले 'हाइफा हीरो' मेजर दलपत सिंह के नाम से बोर्ड के गठन की घोषणा की है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई नियुक्तियां नहीं दी हैं, जल्द आचार संहिता भी लगने वाली है. ऐसे में सरकार से जल्द निुयक्तियां करने की मांग रखी गई. हाइफा शहर में भी दलपत सिंह की मूर्ति लगी है. दलपत सिंह की टुकड़ी ने तलवारों से तोपखाने से सुसज्जित दुश्मनों से लोहा लिया था. सम्मेलन में राजस्थान सहित पूरे देश से समाज के लोग शामिल हुए.

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details