जोधपुर:माता का थान थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म (jodhpur rape case) का मामला सामने आया है. पीड़िता ने तांत्रिक बनकर आए दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है कि करीब दो महीने पहले दो तांत्रिकों ने महिला के घर पहुंचकर उसके ऊपर कोई साया होने की बात कहीं थी. तांत्रिकों ने कहा कि वे तंत्र-मंत्र से सारी मुसिबत दूर कर देंगे. दोनों ने उसे कुछ खिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. पीड़िता ने कहा कि बेहोशी के दौरान दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि जब वह होश में आई थी तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. दोनों आरोपियों ने उसकी कई फोटो ले ली और उससे ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार जबरदस्ती की. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जांच अधिकारी एसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि अंतिम बार 24 मार्च को दोनों आरोपी पीड़िता के घर पर वापस आए और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.