जोधपुर. रातानाडा थाने में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने (rape with BSc student Jodhpur) और जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता को रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एक महीने तक थाने के चक्कर लगाने पड़े. आरोप है कि पुलिस के आलाअधिकारियों के सामने गुहार लगाने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई.
उपनिरीक्षक चतराराम ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता ने बताया कि जब वह बारहवीं कक्षा की छात्रा थी तो आरोपी उसके पीछे पड़ गया. उसने जबरदस्ती मोबाइल देकर बात करने का दबाव बनाया. वहीं एक बार मोटरसाइकिल पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार गलत काम किया.
जोधपुर में छात्रा से दुष्कर्म यह भी पढ़ें.Couple suicide cases in Dungarpur: एक ही रस्सी से लटका मिला प्रेमी युगल के शव, कारणों का नहीं हुआ खुलासा
आरोपी ने-घर से उठा ले जाने की धमकी दी
पिछले साल उसने बीएससी में प्रवेश लिया तो वह उसके पीछे पड़ गया. कहने लगा कि अब तुम बालिग हो गई हो इसलिए मेरे से शादी कर लो. 8 अक्टूबर को अपने भाई की पत्नी को कॉलेज भेज कर उसे कोर्ट बुला लिया. जिसके बाद आरोपी और उसके भाई ने कोर्ट में साइन करवा लिए और आर्य समाज से कोर्ट में शादी कर ली. वहीं आरोपी और उसके भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि उसने डर के मारे कॉलेज छोड़ दी. वहीं 1 एक महीने पहले आरोपी ने पीड़िता के पिता को शादी की बात बता दी. वहीं आरोपी ने धमकी दी कि बेटी को नहीं भेजे तो घर से उठा ले जाएंगे या तेरे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे (rape accused threat victim in Jodhpur). जिसके बाद पीड़िता ने पिता को सारी बात बताई.
यह भी पढ़ें.Woman Rape case in Jaipur : लिव इन पार्टनर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर घसीट कर निकाला घर से बाहर
डीसीपी के कहने पर रिपोर्ट दर्ज
वहीं पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाए (Rape Victim accused Ratanada Police) हैं. पीड़िता का कहना है कि वह 1 महीने तक रातानाडा पुलिस थाने की चक्कर लगाते रही लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद वह जोधपुर कमिश्नर के पास न्याय की गुहार लगाकर पहुंची. पीड़िता का कहना है कि शनिवार को भी थाने पहुंचने पर कहा गया कि सीआई नहीं है दो दिन बाद आना. उसी समय डीसीपी भूषण यादव आ गए. जिसके बाद उनकी निर्देश पर रिपोर्ट लिखी गई.