जोधपुर.बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बॉलर रवि विश्नोई को नहीं खिलाई जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया पर लोग आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भड़ास निकाल रहे हैं. दिन भर ये मामला ट्रेंड करता रहा और कांग्रेस पदाधिकारी को ट्रोल किया जाता रहा.
एक जैसे पोस्ट्स से हुए ट्रोल- रात होते होते जूनियर गहलोत के समर्थन में कांग्रेसी सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए और जवाब देना शुरू किया. हालांकि कहा जा रहा है कि इस जवाब से पहले कांग्रेस IT Cell से व्हाट्सअप पर एक मैसेज सर्कुलेट हुआ. जिसमें जो लिखा था तकरीबन वही भाषा और अंदाज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कांग्रेस नेताओं के पोस्ट में दिखा. कांग्रेस नेताओं ने वैभव की प्रशंसा की और लिखा कि वैभव गहलोत ने रवि विश्नोई को सीएम के सामने बैठा कर सम्मान दिया था. वैभव गहलोत पर बे बुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि उनके आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद जोधपुर में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस एक जैसे जवाब पर भी ट्रोल्स ने खूब चटखारे लिए.
...और मुद्दे ने लिया राजनैतिक रंग-मंगलवार को छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच मैच शुरू हुआ. दोपहर बाद जेएनवीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया. भाटी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के युवराज यानी वैभव गहलोत की वजह से रवि बिश्नोई टीम में होते हुए भी सभी मैचों से दूर हैं. वह मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं. रविंद्र सिंह के अलावा कांग्रेसी नेता परसराम बिश्नोई ने भी इसको लेकर एतराज जताया. कई भाजपाई और अन्य लोग भी रवि के पक्ष में उतरे.