राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ravi Bishnoi Controversy: रणजी ट्रॉफी में न खिलाने पर बढ़ा विवाद, जूनियर गहलोत के समर्थन में उतरे कांग्रेसी - Jodhpur latest news

रणजी ट्रॉफी विवाद राजनैतिक रंग लेता जा रहा है. बहस टीम इंडिया के लिए खेल चुके रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में न शामिल कराने को लेकर हो रही है. इसके लिए सीधे सीधे मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत को जिम्मेदार माना जा रहा है. अब RCA प्रेसिडेंट के पक्ष में कांग्रेस ब्रिगेड उतर आई है.

Ravi Bishnoi Controversy
Ravi Bishnoi Controversy

By

Published : Jan 18, 2023, 10:05 AM IST

जोधपुर.बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बॉलर रवि विश्नोई को नहीं खिलाई जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया पर लोग आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भड़ास निकाल रहे हैं. दिन भर ये मामला ट्रेंड करता रहा और कांग्रेस पदाधिकारी को ट्रोल किया जाता रहा.

एक जैसे पोस्ट्स से हुए ट्रोल- रात होते होते जूनियर गहलोत के समर्थन में कांग्रेसी सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए और जवाब देना शुरू किया. हालांकि कहा जा रहा है कि इस जवाब से पहले कांग्रेस IT Cell से व्हाट्सअप पर एक मैसेज सर्कुलेट हुआ. जिसमें जो लिखा था तकरीबन वही भाषा और अंदाज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कांग्रेस नेताओं के पोस्ट में दिखा. कांग्रेस नेताओं ने वैभव की प्रशंसा की और लिखा कि वैभव गहलोत ने रवि विश्नोई को सीएम के सामने बैठा कर सम्मान दिया था. वैभव गहलोत पर बे बुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि उनके आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद जोधपुर में क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस एक जैसे जवाब पर भी ट्रोल्स ने खूब चटखारे लिए.

...और मुद्दे ने लिया राजनैतिक रंग-मंगलवार को छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच मैच शुरू हुआ. दोपहर बाद जेएनवीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया. भाटी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के युवराज यानी वैभव गहलोत की वजह से रवि बिश्नोई टीम में होते हुए भी सभी मैचों से दूर हैं. वह मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं. रविंद्र सिंह के अलावा कांग्रेसी नेता परसराम बिश्नोई ने भी इसको लेकर एतराज जताया. कई भाजपाई और अन्य लोग भी रवि के पक्ष में उतरे.

बचाव के तर्क पर गुस्सा-राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार ट्वीट कर वैभव गहलोत के बचाव में पोस्ट की. जिसमे रवि को सीएम के सामने बैठाकर सम्मान देने की बात भी थी. इसके जवाब में लोगों ने लिखा कि कोई एहसान नहीं किया सम्मान देकर. रवि ने अपनी काबिलियत से मुकाम बनाया है. एक यूजर ने तो संगीता बेनीवाल को जवाब दिया कि अब आप विश्नोई समाज के कार्यक्रम में नहीं आएंगी आपको सिर्फ अपना पद प्यारा है इसलिए वैभव गहलोत का समर्थन कर रही हैं.

पढ़ें-Ranji Trophy Match 2023: रवि विश्नोई प्लेइंग 11 में नहीं, निशाने पर गहलोत!

यह उतरे बचाव में-इस मामले में लोगों के निशाने पर वैभव गहलोत का बचाव करने जोधपुर से कई कांग्रेसी सक्रिय हुए. इनमे प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रवण पटेल, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जेएनवीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील चौधरी के अलावा कांग्रेस से जुड़े कई बिश्नोई युवाओं ने भी वैभव गहलोत के बचाव में स्थिति साफ करने की कोशिश की लेकिन सबका लगभग एक जैसा जवाब लोगों को अखर गया और इसे लेकर भी खूब ट्रोल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details