राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वर्ल्ड साइट डे पर जोधपुर में रैली 10 अक्टूबर को, आंखों की बीमारियों के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक - लोगों की दृष्टि को प्राथमिकता

हर साल 10 अक्टूबर को 'वर्ल्ड साइट डे' मनाया जाता है. इस दिन लोगों को आंखों से संबंधित बीमारियों और उसके इलाज के प्रति जागरूक होने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. वहीं जोधपुर में भी इस साल यह दिवस मनाया जाएगा. यहां पर भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

jodhpur news, jodhpur latest news, sight day celebration in jodhpur, जोधपुर खबर, जोधपुर लेटेस्ट खबर, वर्ल्ड साईट डे जोधपुर खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:19 AM IST

जोधपुर. इस साल के वर्ल्ड साइट डे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'विजन फर्स्ट' थीम रखी है. यानी कि लोगों की दृष्टि को प्राथमिकता मिले. इसके तहत जोधपुर में जिला 'अंधता नियंत्रण समिति' जोधपुर एम्स और परमानंद चंद्र भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की संयुक्त अगुवाई में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

वर्ल्ड साइट डे पर निकली जाएगी रैली

इस रैली में 1 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे, जो लोगों को आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूक करवाएंगे. साथ ही उस दिन जोधपुर एम्स में आमजन के लिए एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें लोग विशेषज्ञों से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- पंरपरागत बीजों को संरक्षित करने की पहल, देश भर में कृषि मंत्रालय कर रहा सर्वे

ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि लोगों को नेत्रदान के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. जिससे कि उनके निधन के बाद भी उनकी आंखों से वे लोग दुनिया देख सकें, जो अंधकार के शिकार हैं. डॉक्टर भंडारी के अनुसार सामान्यतः लोग अंधकार का शिकार, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, मस्कुल डी जनरेशन और आयु से संबंधित बीमारियों के चलते ही होते हैं. जबकि इन सब का समय रहते उपचार उपलब्ध है. वर्ल्ड साइट डे मनाने का उद्देश्य भी यही है कि इन सामान्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details