चाकसू (जयपुर). चाकसू में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई. इस रैली में लोग काफी संख्या में शामिल रहे. रैली में भाजपा, हिंदू संगठन सहित युवा शामिल रहे.
यह रैली नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर से निकली, जो कोटखावदा मोड़, मुख्य बाजार, तहसील चौराहा, सब्जी मंडी, गांधी स्मारक रोड से टोंक रोड होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुंची. इस दौरान युवा भारत माता की जय और वंदे मातरम सहित दूसरे जोशीले नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं रास्ते में लोगों ने रैली का स्वागत किया. रैली में भाजपा समेत सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा और नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. मंदिर परिसर पहुंचने पर पूर्व भाजपा विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने लोगों को संबोधत किया.
यह भी पढे़ं. मौसम अलर्ट: उत्तर-पूर्वी इलाकों में अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बैरवा ने संबोधन में कहा, कि राज्य सरकार से इस कानून को राजस्थान में भी लागू करने की मांग रखी गई है. इस दौरान भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी युवा नेता रामवतार बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, विनोद राजोरिया, पंडित महेश शर्मा, बलराम शर्मा और पार्षद कृष्णबिहारी शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
पीपाड़ सिटी में सौंपा ज्ञापन