राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर सेंट्रल जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रशासन ने की डाक से राखी भेजने की अपील - Rakshabandhan in Jodhpur Central Jail

कोरोना संक्रमण के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. जेल प्रशासन ने कैदियों के परिजनों से अपील की है कि वो इस बार राखी को डाक के जरिए भेजें, खुद जेल ना आए.

Rakshabandhan in jail, Rakhi sent to jail by post
जोधपुर जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन

By

Published : Jul 30, 2020, 6:30 PM IST

जोधपुर. देश की दूसरी सबसे सुरक्षित जेलों में जोधपुर सेंट्रल जेल को गिना जाता है. यहां विचाराधीन और दंडित लगभग 1200 से अधिक कैदी बंद हैं. हर साल जेल प्रशासन रक्षाबंधन के त्योहार पर बंदियों के लिए अलग से व्यवस्था करता है. जिसके तहत बंदियों की बहनें जेल में आकर उन्हें राखी बांधती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध सकेंगी.

जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन

जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों के परिजनों और बहनों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्षाबंधन के त्योहार पर जेल में ना आए और इसकी जगह डाक के जरिए राखी भेज दें. जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक महामारी को लेकर जेल मुख्यालय की ओर से जोधपुर सेंट्रल जेल सहित समस्त जेलों में बंधुओं की मुलाकात पर भी पाबंदी लगाई गई है.

पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी एसओजी, कोर्ट से मिली अनुमति

साथ ही वर्तमान समय में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रक्षाबंधन के त्योहार को जोधपुर सेंट्रल जेल में नहीं मनाया जाएगा. अधीक्षक का कहना है कि अभी तक रक्षाबंधन को लेकर जेल मुख्यालय की ओर से किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

पढ़ें-Special : रक्षाबंधन पर कोरोना का 'ग्रहण'...बहनें खुद बना रहीं राखियां

जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन को लेकर जेल में बंद सभी बंदियों को भी इस बारे में जानकारी दे दी है कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्षाबंधन का त्योहार जेल में नहीं मनाया जाएगा. बता दें कि अब तक जोधपुर सेंट्रल जेल में एक भी बंदी या स्टाफ का कोरोना संक्रमित होना सामने नहीं आया है. जिसके चलते जेल प्रशासन ने यह फैसला किया है, जिससे जेल में संक्रमण ना फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details