जोधपुर.पश्चिमी राजस्थान में ध्रुवीकरण से जुड़ी अगर कोई सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है तो वो है सूरसागर. पिछले लंबे समय तक ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी और तब इस सीट पर कांग्रेस कब्जा हुआ करता था. साल 2008 में नए परिसिमन के साथ हुए चुनाव में क्षेत्र का मिजाज बदल गया और पिछले तीनों चुनाव से यहां भाजपा जीत रही है. हालांकि, मतों का अंतर कम रहा है. भाजपा की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के सामने तीन चुनावों में हर बार कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतारा, लेकिन कोई भी जीत नहीं सका. ऐसे में 2023 की राह में कोई रोड़ा बने उससे पहले ही भाजपा ने इस सीट से चेहरा बदलने की रणनीति बनाई है. इसकी एक वजह यह भी है कि सूर्यकांता व्यास 85 वर्ष की हो गई हैं. यह भी तय माना जा रहा है कि भाजपा यहां नए ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी में है. अगर यहां फिर से हिंदू-मुस्लिम के बीच चुनाव होता है तो परिणाम बदलने की संभावना सिफर होगी.
कांग्रेस के समाने उहापोह की स्थिति - सूरसागर सीट साल 1977 से 2018 तक 10 चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही थी. इसके बावजूद छह बार भाजपा और चार बार कांग्रेस को यहां सफलता मिली. वहीं, 1980 से 2018 तक कांग्रेस एक बार जीती है. 2008 के परिसिमन के बाद से ही यहां कांग्रेस के सामने चुनौतियां पेश आती रही हैं. पार्टी यहां ब्राह्मण को टिकट देती तो अल्पसंख्यक नाराज हो जाते और अल्पसंख्यक को देती तो ब्रह्माण. इस उहापोह की स्थिति के कारण कांग्रेस को यहां नुकसान होता रहा.
इसे भी पढ़ें -RAJASTHAN SEAT SCAN : जोधपुर शहर में फिर मजबूत होगा 'हाथ' या खिलेगा 'कमल' ? यहां समझिए सियासी समीकरण
यहां अगर कांग्रेस ब्राह्मण को टिकट देती है तो फलौदी से मुस्लिम को उतारना पडे़गा, लेकिन वहां यह प्रयोग पहले ही विफल हो चुका है. दूसरा यह भी माना जाता है कि जोधपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. सूरसागर से टिकट नहीं देने का असर सूरसागर के साथ-साथ जोधपुर शहर व सरदारपुरा में भी पड़ सकता है. यही वजह है कि कांग्रेस 15 सालों में अपनी रणनीति बदल नहीं सकी है. पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रो. अयूब खां चुनाव हारने के बाद भी पूरे पांच साल तक सक्रिय रहे हैं. इस आस में की कांग्रेस दोबारा उन्हें मौका देगी, लेकिन बीते तीन चुनावों में कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया है.
2003 से 2018 तक के जानें सियासी हाल
2003:अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने का यह आखिरी चुनाव था. इस चुनाव में कांग्रेस ने तत्कालीन सीटिंग एमएलए भंवर बलाई को मैदान उतारा था. 1998 की लहर में जीतने वाले बलाई इस बार सफल नहीं हुए. भाजपा के मोहन मेघवाल ने उन्हें हरा दिया. इस चुनाव में बलाई को 76443 वोट मिले, जबकि मोहन मेघवाल को 82228 वोट मिले और 5785 वाटों से भाजपा जीती थी.