जोधपुर.सूर्य नगरी में शनिवार से राजस्थान साहित्य उत्सव (उच्छब साहित्य रौ) शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. शनिवार को ही बड़ा कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास भी शामिल होंगे.
प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस साहित्य उत्सव में तीन दिन तक (25 से 27 मार्च ) साहित्य जगत के कई बड़े हस्ताक्षर भाग लेंगे. प्रदेश के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस उत्सव की बजट में घोषणा की थी, जिसके तहत इसका आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है राजस्थान की नई पीढ़ी को प्रदेश के समृद्ध साहित्य परंपरा से जोड़ना, जो बरसों से चली आ रही है. जोधपुर के जानना गार्डन को इसके लिए तैयार किया गया है. जहां पर पुस्तक मेला भी होगा.
पढ़ें:राजस्थान में पहली बार होगा इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल, जोधपुरवासी देखेंगे देश-विदेश के मशहूर नाटक