राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव 25 से, कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास होंगे शामिल - Kavi Sammelan in Rajasthan Sahitya Utsav 2023

जोधपुर में 25 मार्च तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव शुरू होगा. इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ कुमार विश्वास भी शिरकत करेंगे.

Rajasthan Sahitya Utsav in Jodhpur from March 25
तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य उत्सव 25 से, कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास होंगे शामिल

By

Published : Mar 23, 2023, 11:20 PM IST

जोधपुर.सूर्य नगरी में शनिवार से राजस्थान साहित्य उत्सव (उच्छब साहित्य रौ) शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. शनिवार को ही बड़ा कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास भी शामिल होंगे.

प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस साहित्य उत्सव में तीन दिन तक (25 से 27 मार्च ) साहित्य जगत के कई बड़े हस्ताक्षर भाग लेंगे. प्रदेश के शिक्षा, कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस उत्सव की बजट में घोषणा की थी, जिसके तहत इसका आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है राजस्थान की नई पीढ़ी को प्रदेश के समृद्ध साहित्य परंपरा से जोड़ना, जो बरसों से चली आ रही है. जोधपुर के जानना गार्डन को इसके लिए तैयार किया गया है. जहां पर पुस्तक मेला भी होगा.

पढ़ें:राजस्थान में पहली बार होगा इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल, जोधपुरवासी देखेंगे देश-विदेश के मशहूर नाटक

राजस्थानी कवि सम्मेलन: साहित्य उत्सव में शनिवार को होने वाले कवि सम्मेलन में डॉ प्रभा ठाकुर, सम्पत सरल, डॉ आईदान सिंह भाटी, दुर्गादान सिंह एवं जगदीश सोलंकी शामिल होंगे. जबकि अंतिम दिन सोमवार को दोपहर में राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसका संचालन कैलाश मंडेला करेंगे. इसमें शिवराज छंगाणी, ताऊ शेखावाटी, मुकुट मणिराज, सत्यदेव संवितेंद्र, कमल रंगा, डॉ शारदा कृष्ण सहित अन्य शामिल होंगे. शाम को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या भी होगी.

पढ़ें:जोधपुर में होगा Rajasthan Literature Festival का आयोजन, दलित साहित्य के नवसृजन पर भी होगी चर्चा

दस सत्रों का आयोजन होगा:साहित्य उत्सव के तहत अलग-अलग सत्रों का आयोजन होगा. इसके तहत रविवार को 7 सत्र होंगे. शाम को मुशायरा होगा. जिसमें नामचीन शायर शामिल होंगे. इनमें शीन काफ निजाम भी होंगे. सोमवार को तीन अलग विषय पर सत्रों का आयोजन होगा. इस आयोजन में सात पुरोधाओं को सरकार सम्मानित भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details