केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार की योजनाओं, गारंटियों और नीतियों को लेकर रविवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा हमला बोला है. जोधपुर में पार्टी के संभाग स्तरीय मीडिया सेंटर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति एक वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर बच्चों की प्राथमिक शिक्षा उनकी मातृभाषा में देने के लिए प्रयासरत है. वहीं, सीएम गहलोत ने अपनी अंग्रेजियत मानसिकता के चलते नए स्कूल खोले हैं.
भाजपा क्या करेगी इस पर गोल मोल :उन्होंने दावा किया कि इन अग्रेंजी माध्यम स्कूलों में 58 फीसदी स्टाफ नहीं हैं. यहां तक कि उनकी ट्रेनिंग भी नहीं हुई है. भाजपा सरकार आने पर इन स्कूलों का क्या होगा? इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि हम सुनिश्चत करेंगे कि स्कूलों में पूरे संसाधन हों. स्कूल चलेंगी या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोल सकते हैं. जिनको अंग्रेजी में पढ़ाई करनी हो, वो स्वतंत्रा हैं. अब पूरी दुनिया में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दी जा रही है. केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति में भी इसे लागू किया है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास
...तब पियेंगे गहलोत संग चाय : ओपीएस पर उन्होंने कहा कि अभी तो प्रदेश सरकार ही पूरी तरह से तय नहीं कर पाई है कि ये कैसे लागू होगी. कर्नाटक और हिमाचल की स्थिति का अध्ययन करना होगा, लेकिन केंद्र सरकार चाहती है कि किसी भी कर्मचारी का वेलफेयर बाधित न हो. इसके लिए एक कमेटी बनाकर अध्ययन करवाई जा रही है. उनसे पूछा गया कि सीएम गहलोत के साथ आप चाय कब पिएंगे. इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जब हमारी सरकार बन जाएगी तो वे फ्री हो जाएंगे, तब उनके बुलाने पर उनके साथ चाय पियेंगे.
इंदिरा गांधी जातिगत जनगणना के खिलाफ थीं :शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी सहित उनकी प्रदेश सरकारें जातिगत जनगणना करने की बात कह रही है, जबकि कांग्रेस की नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी इसके खिलाफ थे. फिर ऐसा क्या हो गया, जिसके चलते कांग्रेस जातिगत जनगणना के पक्ष में खड़ी हो गई? केंद्र की जांच एजेंसी ईडी की तुलना कुत्ते से करने वाले सीएम अशोक गहलोक के बयान पर शेखावत ने कहा कि संवैधानिक रूप से स्थापित संस्थान को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग हो रहा है, उससे साफ पता चलता है कि दर्द कहां है और टीस कहां से निकल रही है.