राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RIF in Jodhpur : 26 अक्टूबर से शुरू होगा फोक फेस्टिवल, भारत सहित 8 देशों के 320 से अधिक कलाकार होंगे शामिल - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 'रिफ' का आयोजन 26 अक्टूबर से होगा. इस आयोजन में भारत सहित 8 देशों के 320 से अधिक कलाकार शामिल होंगे.

Rajasthan International Folk Festival
Rajasthan International Folk Festival

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 10:33 PM IST

26 अक्टूबर से शुरू होगा फोक फेस्टिवल

जोधपुर.मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की मेजबानी में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 'रिफ' का आयोजन 26 अक्टूबर से होगा. पांच दिवसीय फेस्टिवल 30 अक्टूबर तक चलेगा. आयोजन में भारत सहित 8 देशों के 320 से अधिक कलाकार शामिल हो रहे हैं. इनमें 200 लोक कलाकार राजस्थान के हैं. फेस्टिवल के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में बहुत सारी नई प्रस्तुतियां होंगी. बाल मेला में भी बदलाव किया गया है. 27 की शाम को नृसिंह नृत्य का आयोजन किया जाएगा.

भाटिया ने बताया कि पहला मौका होगा जब राजस्थानी मांगणियार कलाकारों और कथक का फ्यूजन होगा. इस बार कर्नाटक के प्रसिद्ध कंजीरा वादक एस सेल्वागनेश भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा इस वर्ष रिफ में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, काबो वर्डे, इटली, एस्टोनिया सहित भारत के विभिन्न प्रांतों से आए प्रादेशिक कलाकार भाग ले रहे हैं. हर साल संगीत के इस उत्सव में 200 से अधिक राजस्थानी लोक संगीतकार और 100 से अधिक अन्य कलाकार हिस्सा लेते हैं. विदेशी कलाकारों में मिरोका पेरिस, स्यूनो डी अजरे, जेशर हज यूसेफ, जेफ लेंग, ग्रेह सिहान, रैना पीटरसन, अलजेंड्रा गोमेज, रिस सेबेस्टियन मुख्य हैं.

पढ़ें. उदयपुर बर्ड फेस्टिवल आयोजित होगा जनवरी 2024 में, वन विभाग ने तैयार की इसकी रूपरेखा

कलाकारों को मिल रहा है मंच :मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक जगत सिंह ने बताया कि रिफ के आयोजन का उद्देश्य भीड़ जुटाना नहीं बल्कि कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है. रिफ के माध्यम से कई स्थानीय कलाकारों को मंच मिले हैं. जोधपुर के कलाकारों का ग्रुप साज जल्द दुनिया के कई देशों में प्रस्तुति देने जा रहा है.

यह होंगे प्रमुख आयोजन :

  1. जनाना कोर्टयार्ड :आइलैंड रिदम इनोवेटर मिरोका पेरिस अपने लुभावने संगीत को जोधपुर रिफ मंच पर लाएंगे, जो काबो वर्डियन संगीत परंपराओं की समृद्ध विरासत पर एक नया रूप प्रदान करता है. अपनी जड़ों, उत्थान और गतिशीलता से प्रेरित, मिरोका पेरिस निश्चित रूप से दर्शकों का अपनी गर्म आवाज और देसी क्रिओल के साथ मन मोह लेंगे. इसी दौरान नेपल्स की इतालवी पुरस्कार विजेता तिकड़ी सुओंनो डी एजेरे की मेजबानी भी की जाएगी.
  2. द कूल डेजर्ट प्रोजेक्ट :राजस्थानी लोक तिकड़ी 'साज' और भारत के अग्रणी सैक्सोफोनिस्ट रिस सेबेस्टियन के बीच एक सहयोग 'द कूल डेजर्ट प्रोजेक्ट' भी पेश किया जाएगा. जैज और राजस्थानी लोक परंपराओं के साथ इस शानदार प्रदर्शन में बहुत सारी ब्लूज़ रिफ, डेजर्ट वाइब्स और ऑफ-बीट डांस की प्रस्तुति होगी.
  3. जनाना स्टेज में आगा खान संगीत कार्यक्रम के एक मास्टर संगीतकार जसेर हज यूसुफ भी होंगे, जो अपने चुने हुए वायलिन पर एकल सेट का प्रदर्शन करेंगे. जसर दुनिया के अग्रणी युवा संगीतकारों में से एक हैं और वायलिन और बारोक वायोला डी अमोर के मास्टर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे कुशल स्लाइड गिटारवादक, गीतकार और गायक जेफ लैंग अपने मित्र और सहयोगी, तालवादक ग्रेह शीहान के साथ जोधपुर रिफ मंच पर अपनी अनूठी ब्लूज और रूट्स शैली को लाने के लिए प्रदर्शन करेंगे. दोनों कलाकार इस साल राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ नए सहयोग की शुरुआत करेंगे.
  4. लिविंग लीजेंड :बुंदू खान लंगा अपने बेटों जाकिर और कासम और सहयोगी भंवरू के साथ मंच साझा करेंगे. प्रतिष्ठित मारवाड़ रत्न पुरस्कार से सम्मानित कलाकार बड़े गाजी खा मांगणियार की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पारम्परिक गीतों की प्रस्तुति होगी.
  5. इंडी रूट्स :स्वतंत्र संगीतकार हरप्रीत सिंह जलियांवाला बाग नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि के रूप में खुद की ओर से रचित संगीत पर आधारित लंबी पंजाबी कविता खूनी वैसाखी का प्रदर्शन करेंगे. रैना पीटरसन की नृत्य प्रस्तुति होगी.
  6. डांस बूट कैंप :राजस्थान की कालबेलिया जनजाति की प्रसिद्ध नृत्यांगना और गायिका आशा सपेरा की ओर से राजस्थान के लोकप्रिय घूमर नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का विषय रहेगी. राजस्थानी कलाकारों सहित तारिणी त्रिपाठी की नृत्य प्रस्तुति होगी.
  7. क्लब मेहरान :क्लब के प्रदर्शन में एफ्रो बीट और डांसहॉल आउटफिट एनकुम्बा सिस्टम और लैटिन अमेरिकी डीजे चोंटा उर्फ अलेजाड्रा गोमेज़ की प्रस्तुति.
  8. रिफ रस्टल :बॉम्बे ब्रास के सैक्सोफोनिस्ट रिस सेबेस्टियन के साथ रस्टलर के तहत मिरोका पेरिस और ऑस्ट्रेलियाई तालवादक ग्रेग शीहान की ओर से प्रस्तुति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details