जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से बाड़मेर के बायतू थाने में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी व अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया (Court stays action in MLA Harish Choudhary case) है. जस्टिस दिनेश मेहता की अदालत में लक्ष्मणसिंह व राजेन्द्र की ओर दायर मुकदमे की सुनवाई के बाद आदेश जारी किया गया है.
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सचिन आचार्य व उनके सहयोगी अधिवक्ता अंकित चौधरी ने बताया कि यह एफआईआर 3 साल बाद दायर की गई है. जबकि इसी घटना से जुड़ी एफआईआर 13 नवम्बर, 2019 को ही दर्ज कर दी गई थी, जो अभी तक लम्बित है. एक घटना की दो बार एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती है. इस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए 10 अक्टूबर, 2022 को दर्ज एफआईआर की क्रियान्वित पर अंतरिम रोक लगा दी है.
पढ़ें:राजस्थान: सांसद बेनीवाल पर हमले का मामला, कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी सहित 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज