जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने मदरसों को लेकर राज्य सरकार को एक शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि शपथ पत्र में पाठ्यक्रम का विवरण, चयन का तरीका सहित सभी जानकारी हो. मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने शुक्रवार को मदरसों में सरकारी फंड से धार्मिक शिक्षा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सप्ताह में सरकार से शपथ पत्र मांगा है.
हाईकोर्ट ने कहा कि पेश होने वाले शपथ पत्र में मदरसों में पाठ्यक्रम का विवरण, अध्यापकों के चयन का तरीका, कर्मचारियों की नियुक्ति, नियंत्रण एवं प्रबंधन को लेकर पूरी जानकारी शामिल हो. याचिकाकर्ता मुकेश जैन की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने जनहित याचिका पेश करते हुए बताया था कि सरकारी पैसों से मदरसे संचालित हो रहे हैं. उन्होंने मदरसो को बंद करने, इनको प्राथमिक स्कूल बनाने, इनका अनुदान बंद करने एवं राजस्थान मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2020 को निरस्त करने की याचिका पेश की.