जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मॉरीन वाड्रा की साझेदारी वाली स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी कंपनी की याचिका पर बुधवार को आखिरकार सुनवाई पूरी होने के साथ फैसला गुरुवार तक सुरक्षित रखा (Court reserved verdict in Robert Vadra case) गया.
जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की एकलपीठ में स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी के अलावा महेश नागर ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच को चुनौती दी है. बचाव पक्ष की ओर से उनकी याचिका में जो मांग की गई है, उन पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब दिया गया. उसके बाद बुधवार को बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने वाड्रा की पैरवी करते हुए पक्ष रखा. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में गुरुवार तक फैसला सुरक्षित रखा है.