जोधपुर. प्रदेश में कोविड महामारी के बाद ह्रदय रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में ह्रदय रोगियोें की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीज का जीवन बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर ट्रेनिंग देने एवं स्वचालित बाहरी डीफिब्रिलेटर मशीनें लगाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने दायर जनहित याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. सम्बंधित विभाग के एएजी को याचिका की कॉपी देने के निर्देश भी दिए गए हैं.
न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ के समक्ष बाहेती एज्युकेशन ट्रस्ट की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रज्ञा लखानी ने बताया कि कोविड महामारी के बाद प्रदेश में ह्रदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अस्पताल पहुंचने से पहले यदि मरीज को सीपीआर मिल जाए तो उसके जीवन को बचाने के आसार बढ़ जाते हैं. इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर ट्रेनिंग दी जाए.