जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत राज लोढ़ा और न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाह की खंडपीठ ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आदेश देते हुए थानाधिकारी सदर जालोर को महिला को 09 अप्रैल को उच्च न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं. याचिकाकर्ता पवन सिंह की ओर से अधिवक्ता उमेश कल्ला ने न्यायालय को बताया कि पवन सिंह की शादी जालोर निवासी महिला से आर्य समाज बीकानेर में सम्पन हुई हैं.
जालोर सदर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज होने पर पवन सिंह व उसकी पत्नी को पुलिस ने दस्तयाब किया जिस पर महिला ने पवन सिंह के साथ जाने की इच्छा ज़ाहिर. लेकिन पुलिस की मिली भगत से पुलिस ने महिला को उसके मामा के साथ यह कह कर भेज दिया की दो दिन बाद मामा तुम्हें पवन सिंह के घर भेज देंगे.