जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नही करवाने पर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ के समक्ष वत्सल परिहार की ओर से जनहित याचिका पेश की गई थी.
याचिका में बताया गया कि 12 अगस्त 2023 को राज्य सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का आदेश जारी कर दिया जो कि मनमाना है. याचिका में बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रसंघ के नाम पर शुल्क भी लिया जाता है, जबकि छात्रसंघ चुनाव तो करवाए नहीं जाते हैं. याचिका में अंतरिम आदेश पारित करने की भी मांग की गई. राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास कोर्ट के समक्ष पेश हुए और बताया कि सरकार ने 14 अगस्त 2023 को ही केविएट दाखिल कर दिया और समाचार पत्रों में उसका प्रकाशन भी करवाया.