राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : जोधपुर शहर भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, जातीय संतुलन आया नजर - नई कार्यकारिणी में जातीय संतुलन आया नजर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को अभी तीन माह शेष बचे हैं. ऐसे में भाजपा की सक्रियता एकदम से बढ़ गई है. पिछले लंबे समय से नई कार्यकारिणी की बाट जोह रहे जोधपुर शहर भाजपा की अंतत: कार्यकारिणी घोषित कर दी गई.

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023

By

Published : Aug 19, 2023, 1:59 PM IST

जोधपुर. चुनाव से ठीक तीन महीने पहले भाजपा ने जोधपुर शहर की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इसमें अबकी ज्यादातर नए चेहरों को तरजीह दी गई है. साथ ही लंबे समय से पदभार संभाल रहे पुराने चहरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने शुक्रवार को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की. इस कार्यकारिणी में हर वर्ग को जगह देकर जातीय संतुलन बनाने की भी पूरी कोशिश की गई है. खास तौर पर ओबीसी वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है.

नई कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष और 8 मंत्री बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि कार्यकारिणी सदस्यों की एक सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी. नई कार्य समिति में भंवरलाल दहिया, महेंद्र तंवर, सीमा माथुर, संजय चदीरामानी, अलका, गीता भाटी, हंसराज प्रजापत और पार्वती जांगिड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से करण सिंह खींची, विजय राजोरिया और मनीष पुरोहित को महामंत्री बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा, 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए

जबकि मंत्री पद पर गोविंद गहलोत, रवि पाल सिंह सरेचा, आदित्य गहलोत, धीरज मकवाना, जनक सोनी, महेश व्यास, शोभित राठी और रेखा नाहर को नियुक्ति दी गई है. वहीं, पुरुषोत्तम मूंदड़ा को शहर जिला भाजपा का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. गौर हो कि जोधपुर शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सालेचा को नियुक्त हुए काफी समय हो गया था, लेकिन कार्यकारिणी लंबित थी. इसको लेकर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी भी कई बार बातचीत कर चुके थे. हाल ही में उन्होंने जोधपुर आने पर जल्द कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने की बात कही थी.

जोधपुर शहर भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

इनको किया बाहर - जोधपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी में इस बार जो बदलाव हुए हैं उसमें महेंद्र मेघवाल, नाथू सिंह राठौड़, राजेंद्र पालीवाल, नरेश सुराणा सहित कई ऐसे चेहरे बाहर हुए हैं, जो लंबे समय से किसी न किसी पद पर बने हुए थे. उनकी जगह अबकी दूसरे कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल किया गया है.

कांग्रेस ने बनाई जंबो कार्यकारिणी -कांग्रेस ने जोधपुर शहर संगठन को दो भागों में बांट रखा है. इसमें जिला उत्तर और दक्षिण शामिल है. दोनों जिलों की कार्यकारिणी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया गया है. साथ ही हर जिले की मुख्य कार्यकारिणी में 50-50 लोगों को रखा गया है. इसी तरह से मंडल, ब्लॉक और बूथ लेवल पर भी संगठन में नियुक्तियां की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details