जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना सातवीं बार नामांकन भरा. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी थे. मुख्यमंत्री ने रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जनता को गारंटी देकर काम किया है और अब हमारी अपेक्षा है कि जनता भी हमारा सहयोग करेगी.
सीएम ने कहा कि जनता ही माई-बाप है. इस बार ऐसा लगता है कि जनता हमारा साथ देगी, क्योंकि हर तरफ हमारी योजनाओं की चर्चा है. गहलोत के अलावा सूरसागर प्रत्याशी शहजाद ने भी नामांकन किया. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पावटा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी का घर जाकर आशीर्वाद लिया.