जोधपुर. जिले के ओसियां थाना क्षेत्र से एक शख्स का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही बताया गया कि शव पर चोट के निशान देखे गए. ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ. उसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे व पत्नी से पूछताछ की. इस दौरान उसके 20 वर्षीय बेटे मनीष ने गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उसका उसके पिता से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बीच उसने पिता के सिर पर पीछे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इधर, मौत हो जाने पर आरोपी बेटे ने शव को खेत में फेंक दिया, ताकि उस पर किसी को शक न हो.
ग्रामीण एसपी नवाब खान ने बताया कि गुरुवार सुबह ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव के बाहरी इलाके से एक शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, शव की शिनाख्त शिवनगर के समराथल निवासी शैतानराम विश्नोई पुत्र मंगनाराम (35) के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे गए. ऐसे में प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर मृतक की पत्नी और बेटे से उक्त मामले में पूछताछ की गई. इस दौरान पूछताछ में बेटे ने उसका गुनाह कबूल लिया.