जोधपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा के कोटड़ी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जला कर मार देने के मामले में पुलिस पर लगातार हमला कर रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. सोमवार देर रात को जोधपुर पहुंचे सीपी जोशी ने यहां समन्वय बैठक में भाग लिया. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर भीलवाड़ा प्रकरण पर चर्चा करते हुए पुलिस पर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा में चुनावी तय हो गई है. प्रदेशाध्यक्ष ने भीलवाड़ा मामले को लेकर बताया कि मैं खुद वहां गया था. घटना के बाद जब उस बच्ची की मां थाने पहुंची तो, वहां शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी मिले. जिन्होंने उनकी रिपोर्ट नहीं ली.
उसकी मां से कहा गया कि उसकी टीसी लेकर आओ, वह नाबालिग थी या बालिग. किसके साथ गई ऐसे कई सवाल उनसे पूछे गए. थक हार कर परिवार खुद ढूंढने लगा. जब बच्ची का एक हाथ जला हुआ मिला तो पुलिस को फोन किया फिर भी पुलिस नहीं आई. उसके बाद खुद परिजनों ने जिस बस्ती में आरोपी रहते हैं वहां जाकर पकड़ा और फिर पुलिस को सूचित किया. तब दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. मुख्य आरोपी कहीं और था जिसकी जानकारी भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी. परिवार ही अपनी गाड़ी में पुलिस को वहां लेकर गया और मुख्य आरोपी को पकड़वाया. ऐसी स्थिति में पुलिस कहां थी?