जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में सभा करते हुए बड़ा हमला बोला. बिलाड़ा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अर्जुन राम गर्ग के नामांकन में शामिल होने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि आजकल हर दिन हमें गारंटी सुनने को मिलती है, लेकिन जिसकी खुद की कोई वारंटी नहीं है, वह भला क्या गारंटी देगा? इसके बारे में हमको सोचना चाहिए.
सत्ता में आते हैं तो खजाना खाली मिलता हैः पूर्व मुख्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आते हैं तो हमें खजाना खाली मिलता है, जिसे हम पूरी मेहनत से भरते हैं सारी व्यवस्थाएं सुधारते हैं, इसमें 4 साल निकल जाते हैं और पांचवें साल में सरकार बदल जाती है. वे फिर आते हैं, उन्हें खजाना भरा हुआ मिलता है. राजे ने कहा कि चार साल तक कुछ नहीं किया, पांचवा साल आया तो जादूगर ने पिटारा खोला. गारंटी देने लगे हैं, जबकि उनकी खुद की ही कोई वारंटी नहीं है. राजे ने कहा कि हमने स्कूल खोले तो वहां पर टीचर भी दिए, अस्पताल खोले तो डॉक्टर भी दिए, केवल नंबर बढ़ाने के लिए काम नहीं किया.
पढ़ें:वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं