जोधपुर.विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित गारंटियों की जानकारी गारंटी रथ जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. मंगलवार से जोधपुर संभाग में एआईसीसी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने रातानाडा गणेश मंदिर परिसर से गारंटी रथ के साथ वाहन रैली को रवाना किया. यह रैली जोधपुर शहर, सरदारपुरा और सूरसागर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और जनता को सरकार की नई गारंटियों की जानकारी देंगे. इस दौरान वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि कांग्रेस अच्छे अंतर से जीत कर वापस सत्ता में आएगी.
सभी जगह जनता में उत्साह है : वैभव गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने जनता के हितों में कई निर्णय लिए और लागू किए हैं. विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि वे कई जगहों का दौरा कर चुके हैं, सभी जगह पर सरकार के कामों और योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अच्छे अंतर से जीत कर वापस सत्ता में आएगी. एक सप्ताह पहले सीएम ने जयपुर मोती डूंगरी गणेश मंदिर से सातों संभाग के लिए गारंटी रथ को रवाना किया था.