राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: मारवाड़ कांग्रेस में शुरू हुआ विरोध का दौर, सिवाना से गहलोत के 'शागिर्द' ने दिखाए बगावती तेवर - सुनील परिहार ने बगावती तेवर

कांग्रेस की नई सूची में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले सुनील परिहार ने भी बगावती तेवर दिखाएं हैं. प​रिहार सिवाना से दावेदारी कर रहे थे.

Protest against tickets given to candidates
मारवाड़ कांग्रेस में शुरू हुआ विरोध का दौर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:18 PM IST

कांग्रेस नेता सुनील परिहार ने आलाकमान को दी यह चेतावनी...

जोधपुर/बाड़मेर.कांग्रेस की मंगलवार को जारी की गई विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो सूचियों में मारवाड़ की कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इसके साथ ही कई जगह पर विरोध और बगावत की सुगबुगाहट की भी शुरू हो गई है. इनमें सबसे चौंकाने वाली बात सिवाना से सामने आई है. यहां पर लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे अशोक गहलोत के खास माने जाने वाले जोधपुर के सुनील परिहार ने बगावती तेवर दिखाए हैं. परिहार सिवाना से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को यहां से प्रत्याशी बना दिया.

सूची आने के बाद मंगलवार रात को ही परिहार ने बगावत के संकेत देते हुए बुधवार को सिवाना में बड़ी बैठक कर फैसला करने की बात कही है. अशोक गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हर बार सुनील परिहार को राजनीतिक नियुक्ति से नवाजा है. पहले वह रिको के अध्यक्ष रह चुके हैं. इस बार उनको रिको में स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है.

ना आवेदन और ना तैयारी फिर क्यों यह क्यो?: कांग्रेस नेता सुनील परिहार ने कहा कि पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन उनकी इच्छा और तैयारी जैसलमेर से थी. अगर किसी कारण से उन्हें वहां टिकट नहीं मिला, तो सिवाना की बजाय किसी अन्य जगह पर टिकट दिया जाए. क्योंकि मानवेंद्र सिंह का कार्य क्षेत्र और कर्म क्षेत्र यहां नहीं रहा है. परिहार ने कहा कि मानवेंद्र सिंह ने खुद कहा है कि वह जैसलमेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं और उन्होंने वहां से ही आवेदन किया था.

परिहार का दो टूक पार्टी आलाकमान को संदेश: परिहार ने पार्टी आलाकमान को 48 घंटे का समय देते हुए यह अपील की है इस टिकट पर पुर्नविचार करें. परिहार ने दो टूक शब्दों में कहा कि 48 घंटे तक पार्टी के हाईकमान मेरे हाईकमान रहेंगे और उसके बाद यह बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही मेरे हाईकमान होंगे. इसके बाद कार्यकर्ता जो निर्देश देंगे, वही होगा. अगर कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव लड़ना है, तो चुनाव लड़ेंगे.

पढ़ें:Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

शिव में अमीन खान का विरोध: शिव विधानसभा से कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व मंत्री अमीन खान को टिकट दिया गया है. मंगलवार रात को उनके नाम की घोषणा के तुरंत बाद लोगों में इसका रिएक्शन देखने को मिला. बाड़मेर के जिला अध्यक्ष फतेह खान के समर्थकों संग विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह से अनुसूचित जाति के कांग्रेस से जुड़े लोग भी इस टिकट से नाराज हैं. उन्होंने भी आज एक अपनी बैठक बुलाई है.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023 : टोंक में सचिन पायलट का विरोध, कई कांग्रेसियों ने थामा AAP का दामन

गोड़वाड़ में भी रिएक्शन: मारवाड़ से जुड़े गोड़वाड़ इलाके जिसमें पाली, जालौर, सिरोही आता है, वहां पर भी टिकट वितरण से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. खास तौर से पाली से कई बार चुनाव हार चुके भीमराज भाटी को प्रत्याशी बनाने से लोगों में नाराजगी है. हाल ही में भाटी ने निरंजन आर्य की अगुवाई में हुई जंबूरी को लेकर तीखा बयान दिया था. इसी तरह से बाली से बद्रीराम जाखड़ को प्रत्याशी बनाए जाने से लोग नाराज हैं. आरोप है कि जाखड़ बाहरी हैं और उन्हें गहलोत की नजदीकी का फायदा मिला है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details