हनुमान को नहीं मैंने सिर्फ मदेरणा परिवार को दिए हैं पैसे. जोधपुर.ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर जाखड़ ने दिया है. जाखड़ ने कहा कि दिव्या ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें हराने के लिए मैंने सांसद हनुमान बेनीवाल को रुपए दिए हैं. अगर मेरे पास रुपए होते तो आपके सामने खुद चुनाव लड़ लेता और हरा देता. यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं. मैने तो सिर्फ आपके परिवार (मदेरणा) को ही पैसा दिया है.
जाखड़ ने यह भी कहा कि दिव्या वो समय भूल गईं, जब उनके पिता को जिला प्रमुख बनाने में मदेरणा 'साहब' के कहने पर हमने मदद की थी. इतनी जल्दबाजी सही नहीं है. अभी वो बच्ची हैं, उनको आगे बढ़ना है. उन्होंने दावा किया कि हनुमान बेनीवाल को उन्होंने कोई पैसा नहीं दिया. उन्होंने तो आज तक दिव्या के ही परिवार को पैसा दिया है. परसराम मदेरणा, महिपाल मदेरणा से लेकर दिव्या की मां तक को पैसा दिया है. ऐसे आरोपों के बाद जाटों को इसको लेकर सोचना पड़ेगा.
पढ़ें. Rajasthan Assembly election 2023: जोधपुर में कहीं से भी टिकट दे दो, चुनाव लड़ लूंगा-पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़
बच्ची हैं, नुकसान हो जाएगा :जाखड़ ने आगे कहा कि उन्होंने जाटों के लिए बहुत कुछ किया. सरकार से जमीनें आंवटित करवाई, लेकिन दिव्या ने एक भी जमीन आवंटित करवाई क्या? जाटों को यूज कर फेंका है. दिव्या अभी बच्ची हैं, इतनी जल्दीबाजी मत करें, नहीं तो नुकसान हो जाएगा. जाखड़ ने आरोप लगाया कि जो लोग जेल गए, उनसे उन्होंने कभी जाकर मुलाकात नहीं की. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल से मिलने का कारण व्यक्तिगत काम था. वो किसी तरह का पैसा लेता भी नहीं है.
ये था मामला :बता दें कि 3 अक्टूबर को ओसियां में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की रैली थी. इस दिन जाखड़ सर्किट हाउस में हनुमान बेनीवाल से मिले थे. इसके बाद दिव्या मदेरणा ने आरोप लगाया था कि उनके एक शुभचिंतक सर्किट हाउस में मिलने गए और कहा था कि दिव्या के सामने प्रत्याशी खड़ा करो, रुपए दूंगा.