जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट के दावेदार जतन में लग चुके हैं. जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र के ओसियां विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का कहना है कि उन्हें जोधपुर में कहीं से टिकट दे दो, वे चुनाव लड़ लेंगे. इसी बयान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बद्रीराम जाखड़ राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी से कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे जोधपुर में कहीं से भी टिकट दिला दो, लड़ लूंगा. जवाब में सोलंकी भी कह रहे हैं कि आपको एमपी का चुनाव लड़ाया था ना हमने. महज 12 सेकंड के वायरल हुए इस वीडियो ने हलचल पैदा कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि बद्रीराम जाखड़ अब चुनाव लड़ने के पूरे मूड में है.
पढ़ें:विधायक दिव्या मदेरणा को दो माह के लिए Y श्रेणी सुरक्षा, बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों ने किया था हमला
एक जाट को ही मिलता है टिकट: कांग्रेस के लिए सकंट यह है कि 10 विधानसभा में अमूमन एक टिकट ही जाट को दिया जाता है, जिसकी हकदार ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा हैं. हालांकि ओसियां के अलावा लूणी और लोहावट से कांग्रेस के जाट नेता दावेदारी जता रहे हैं. अब अगर सीएम गहलोत अपने विश्वस्त जाखड़ को चुनाव लड़ाने का मानस बनाएं, तो भी उनके लिए पूरे क्षेत्र का समीकरण बदलना पड़ेगा. जाटों को लेकर भाजपा में भी कमोबोश यही हाल है. सिर्फ ओसियां से ही टिकट दिया जाता है.