जोधपुर.भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे खुद भले ही परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरूआत के बाद सक्रिय नहीं रहीं, लेकिन अब यात्राओं का दौर समाप्त होने के बाद राजे के समर्थक सक्रिय हो गए हैं. राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर समर्थक किसी न किसी तरह के आयोजन कर रहे हैं. इस बीच जोधपुर में वसुंधरा समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजे को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की कामना करते हुए शहर में एक पदायात्रा निकालने का एलान किया है.
वंसुधरा समर्थक नेता जुगल पंवार ने शनिवार को इस पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया. मीडिया प्रभारी मनोज डागला ने बताया कि मंगलवार को राजे समर्थक शहर के सोजती गेट स्थित गणेश मंदिर से पाल बालाजी मंदिर तक पद यात्रा करेंगे. यात्रा पूरी करने के बाद 251 किलो प्रसाद का भोग पाल बालाजी मंदिर में चढ़ाया जाएगा. यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में वसुंधरा राजे समर्थक व प्रशंसकों के शामिल होने का अनुमान है.
पढ़ें:आज है पूर्व सीएम वुसंधरा राजे की कोटा में महारैली, पार्टी को कराएंगी अपनी ताकत और लोकप्रियता का एहसास
मारवाड़ में राजे की बड़ी पकड़: वसुंधरा राजे की मारवाड़ में कार्यकर्ताओं व नेताओं पर अच्छी पकड़ है. इनमें बड़े नेता भी शामिल हैं. हालांकि यह पदयात्रा सामान्य कार्यकर्ता निकाल रहे हैं. माना जा रहा है कि इस तरह के आयोजन वसुंधरा समर्थकों को एकजुट करने के लिए हो रहे हैं. जिससे राजे की पकड़ बनी रहने का संदेश जाए. पहले भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की समापन सभा जोधपुर के महात्मा गांधी मैदान में हुई.
पढ़ें:BJP की परिवर्तन यात्रा से पहले वसुंधरा राजे का मेवाड़ दौरा, इन मंदिरों में लगाएंगी हाजिरी, सियासी चर्चा तेज
इस सभा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. लेकिन सभा में कुर्सियां खाली रह गईं. खुद शेखावत कार्यकर्ताओं को खाली कुर्सियों पर बैठने का कहते रहे. भाजपा ने करीब तीन हजार कुर्सियां लगाई थी. लेकिन तीन विधानसभा क्षेत्रों की इस सभा में भी कुर्सियां खाली रह गई थी.