राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: ओसियां से टिकट दिव्या मदेरणा को दिया, मुझे बाली भेजा: बद्रीराम जाखड़ - ओसियां से टिकट दिव्या मदेरणा को

पाली लोकसभा के बाली विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस ने बद्रीराम जाखड़ को टिकट दिया है. उनका कहना है कि ओसियां से उनका नाम सर्वे में था, लेकिन टिकट दिव्या मदेरणा को दिया गया है. उन्हें बाली से उतारा गया है.

Congress candidate Badri Ram Jakhar
बाली से बद्रीराम जाखड़ को टिकट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 8:50 PM IST

टिकट को लेकर क्या बोले कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़

जोधपुर.पाली लोकसभा के बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ को टिकट दिया गया है. जाखड़ मूलत जोधपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने पार्टी से ओसियां से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें बाली से मौका दिया है. बद्रीराम जाखड़ अशोक गहलोत के खास सिपाहसालार माने जाते हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जाखड़ ने कहा कि बाली मेरे लोकसभा में आता है. यह मेरे लिए नई जगह नहीं है. मेरा यह आखिरी चुनाव माना जाए, इस बार में जीत कर ही आउंगा. उन्होंने कहा कि जोधपुर में पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी सीटें आएंगी. मैंने ओसियां से दावेदारी की. सर्वे में भी मेरा नाम उपर था. लेकिन वर्तमान में वहां एमएलए हैं, तो उनका टिकट नहीं कटा, इसलिए मुझे नहीं मिला. लेकिन दिव्या मदेरणा चुनाव जीतेंगी. ज्ञात रहे कि मदेरणा और जाखड़ परिवार के बीच राजनीतिक खींचतान लंबे समय से चल रही है. पिछले दिनों दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ ने एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी भी की थी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly election 2023: जोधपुर में कहीं से भी टिकट दे दो, चुनाव लड़ लूंगा-पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़

मजबूत उम्मीदवार नहीं थे, इसलिए भाजपा जीती: बाली से भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह राणावात चार बार चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस लगातार हार रही है. इस पर जाखड़ ने कहा कि मौजूदा विधायक में अहंकार है. वो लोगों को कुछ नहीं समझते हैं. कांग्रेस ने आज तक राणावत के सामने दमदार उम्मीदवार नहीं उतारा. पिछली बार पार्टी ने एनसीपी को सीट दी थी. मौजूदा विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है. सीएम ने मुझ पर विश्वास जताया है, तो मैं इस पर खरा उतरूंगा.

पढ़ें:Rajasthan Assembly election 2023: भाजपा नेता ने किया एलान: हर हाल में ओसियां से लडूंगा चुनाव, वीडियो किया जारी

नाराज लोगों को साथ लेकर चलूंगा:बाली से स्थानीय कांग्रेसी भी दावेदारी कर रहे थे. उनकी नाराजगी के सवाल पर जाखड़ ने कहा कि वहां कई लोग दावेदार थे, पार्टी ने मुझे टिकट दिया. मैं सबको साथ लेकर चूलंगा. जो लोग दावेदार थे, वे भाजपा में नहीं जाएंगे. वे कांग्रेसी हैं और हमारे साथ ही रहेंगे. जाखड़ ने यह भी कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है. इसलिए इस बार पाली जिले में पार्टी की स्थिति ठीक करेंगे और बाली की सीट भी जीतेंगे.

पढ़ें:Hanuman Beniwal Big Statement : ओसियां में RLP-BJP का मुकाबला, कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी

पाली में कांग्रेस पस्त: पाली जिले में कांग्रेस की हालत लंबे समय से हाशिए पर चल रही है. जिले में एक भी सीट कांग्रेस के पास नहीं हैं. पाली मुख्यालय से भाजपा के ज्ञानचंद पारख 5 बार से विधायक हैं. बाली से राणावत चार बार से विधायक हैं. इसके अलावा सुमेरपुर, जैतारण, सोजत भी भाजपा के कब्जे में हैं. मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय के रूप में खुशवीर सिंह जोजावर जीते थे. इस बार उन्हें भी कांग्रेस ने टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details