राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: मतदान से एक माह पहले ही सीएम गहलोत ने बनाया चुनावी माहौल, किया तूफानी जनसंपर्क - अशोक गहलोत ने जोधपुर में जनसंपर्क किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में जनसंपर्क किया. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. गहलोत ने लोगों को विकास कार्य भी गिनवाए.

CM Gehlot public relation in Jodhpur
गहलोत ने जोधपुर में जनसंपर्क किया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 11:31 PM IST

जोधपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. अभी नामांकन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन एक महीने पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. इस तरह का प्रचार मुख्यमंत्री मतदान से तीन से चार दिन पहले अपने तूफानी दौरे में करते हैं. लेकिन आज उन्होंने ताबड़तोड़ प्रचार कर माहौल बना दिया. विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर लोगों ने गहलोत का स्वागत किया. गहलोत के साथ राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा सहित पार्टी की पदाधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद जनसंपर्क में शामिल थे.

काम गिनाए, बताई योजनाएं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना जनसंपर्क अभियान रातानाडा सांसी बस्ती से शुरू किया. उसके बाद में सर्किट हाउस गए. वहां से शाम 4:00 बजे फिर जनसंपर्क पर निकले, जहां से उन्होंने स्टेडियम के पास नागोरी गेट धान मंडी सहित अन्य इलाकों का दौरा किया. नागोरी गेट पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काम की कमी नहीं रखी है. शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं पर काम किया है. उन्होंने स्थानीय निवासियों को बताया कि आपके वार्ड में हमने जिला अस्पताल बनाया है. नया बस स्टैंड बनाया है. कल 35 करोड़ रुपए के काम आपके यहां हुए हैं. गहलोत ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाइए क्योंकि बिना अंग्रेजी के आगे बढ़ाना आसान काम नहीं है. सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल्स में तीन लाख बच्चे पढ़ रहे है.

पढ़ें:Ashok Gehlot Targets BJP : टिकट वितरण के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, ऐसा माहौल आज तक नहीं देखा, रिसर्च होनी चाहिए

मंगलवार को भी पांच घंटे जनसंपर्क: गहलोत मंगलवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 घंटे तक जनसंपर्क करेंगे. इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उसके बाद भी हमेशा की तरह शाम को दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में सामान्यतः सर्किट हाउस में नेताओं का ठहरना बंद हो जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री को सिक्योरिटी दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से वे सर्किट हाउस में ही रुके हैं. लेकिन सर्किट हाउस में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति का प्रवेश अभी बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details