राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: फलोदी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- केंद्र सरकार पूरे देश को 500 में सिलेंडर क्यों नहीं देती ? - Rajasthan Hindi news

जिला बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फलोदी पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र लोगों को लूट रही है. जब राज्य सरकार 500 में सिलेंडर दे सकती हो तो पीएम मोदी क्यों नहीं?

CM Ashok Gehlot reached Phalodi
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फलोदी पहुंचे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 10:50 PM IST

फलोदी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

फलोदी.जिला बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फलोदी पहुंचे और यहां के लोगों को बधाई दी. रविवार को मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार लूट रही है, 500 में सिलेंडर क्यों नहीं देते? इसके बाद शाम को सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के जय नारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल के आधुनिक भवन का लोकार्पण किया.

शेखावत पर लगाया आरोप : मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं सबसे पहले फलोदी जाकर 19 जिलों में जाने की शुरुआत करूं, लेकिन मैं आ नहीं सका, क्योंकि संजीवनी मामले में उसी दिन पेशी थी. मैं फलोदी के लोगों को कभी नहीं भूल सकता. यहां जो अकाल पड़ा था, उसके प्रबंधन से बहुत कुछ सीखा है. बहुत सोच समझकर फलोदी को जिला बनाया है. यह आप सबको बहुत आगे लेकर जाएगा. उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर आरोप लगाया कि वह और उनके परिवार के लोग आरोपी हैं.

पढ़ें. PIL against CM Gehlot : न्यायपालिका पर बयानबाजी मामले में CM गहलोत से HC ने मांगा जवाब

लूट रही है केंद्र सरकार :मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी योजनाओं की तारीफ पूरे देश में हो रही है. सरकारें अपनी घोषणा पत्र भी हमारी योजनाओं के आधार पर बना रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही हमारे दबाव में केंद्र सरकार को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट देनी पड़ी. मैं कहता हूं जब एक राज्य सरकार 500 रुपए में सिलेंडर दे सकती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को 500 रुपए में सिलेंडर क्यों नहीं दे सकते? इसका जवाब उनको देना चाहिए. सीएम ने आरोप लगाया कि पेट्रोल डीजल के भाव इतने बढ़ चुके हैं, केंद्र सरकार ने इन पर स्पेशल एक्साइज लगाकर अपना खजाना भरा है. केंद्र सरकार जनता को लूट रही है.

सरकार की नियत पर शक :मुख्यमंत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं, लेकिन हमें शक हो रहा है कि केंद्र लोकतंत्र को ठीक से काम नहीं करने देना चाहता है. इनकी नीति और नियत साफ नहीं है. देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता. केंद्र की आलोचना करने वाले लोगों को जेल में बंद कर देते हैं. कई एक्टिविस्ट अभी जेल में हैं. मेरी आलोचना होती है तो मुझे खुशी होती है. अगर उसमें सच्चाई है तो उसे स्वीकार कर सुधार करना चाहिए, लेकिन केंद्र की खिलाफत करने पर कई लोग आज जेल में बैठे हैं.

अब पशुपालन बीमा योजना लाएंगे :मुख्यमंत्री ने कहा कि लंपी बीमारी आने पर प्रदेश की सरकार ने पशुपालकों को मुआवजा दिया. ऐसा पूरे देश में सिर्फ राजस्थान में हुआ था. अब हम पशु पालन बीमा योजना ला रहे हैं, जिसमें प्रत्येक पशुपालक अपने दो पशुओं का बीमा करवा सकेगा. इसका प्रीमियम सरकार भरेगी. योजना 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से घोषित की जाएगी.

पढ़ें. Defamation case on CM Ashok Gehlot : VC से कोर्ट में पेश हुए गहलोत, अगली सुनवाई पर शेखावत को भी पेश होना होगा

टाउन हॉल के आधुनिक भवन का लोकार्पणःसीएम अशोक गहलोत ने शाम को जोधपुर के जय नारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल के आधुनिक भवन का लोकार्पण किया. गहलोत ने कहा कि पचास साल बाद भवन वापस तैयार हुआ है. इसका फायदा कलाकारों को होगा. टाउन हॉल का संचालन करने वाली राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की स्थापना का किस्सा बताते हुए कहा कि इसके लिए मैं भी धरने पर बैठा था, इसलिए आज हम सब यहां बैठे हैं. हमारी सरकार लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने की कई योजनाएं चला रही हैं. करीब 11 करोड़ की लागत से तैयार हुए टाउन हॉल में थोड़ा काम बाकी है.

जोधपुर काे जय नारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल का आधुनिक भवन

गर्मी लगी सहन करनाःकार्यक्रम के दौरान जब लोग गर्मी से परेशान होने लगे तो सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आप सबको गर्मी लग रही है, अभी थोड़ा काम बाकी है. यहां से गर्मी का इंप्रेशन लेकर मत जाना, थोड़ी गर्मी सहन करना, अगली बार आओगे इतना ठंडा होगा कि एसी बंद करवाने पड़ेंगे. गहलोत ने कहा कि पिछले दौरे पर जब आया तो मुझे बताया गया कि लोकार्पण करना है. कलेक्टर हिमांशु को क्या पता था कि इतनी जल्दी आ जाऊंगा, इसलिए थोड़ा काम बाकी है. अपना संबोधन समाप्त करते हुए भी उन्होंने गर्मी की बात कही, बोले की यह गर्मी आपको याद रहेगी. उन्होंने कहा कि अकादमी के पास हजारों घंटे की रिकॉर्डिंग है उसे डिजिटल करवाइए और यह काम टॉप प्रायोरिटी पर होना चाहिए. विजन 2030 के तहत हम लोगों से सुझाव मांग रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों को पुरस्कृत भी किया.

लोगों से मांगी माफी, ठोकर लगने का डरःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे दोनों अंगूठे में चोट लगी हुई है, इसलिए मैं अभी लोगों से एयरपोर्ट और सर्किट हाउस में नहीं मिल रहा हूं. डॉक्टर ने कहा है कि अगर वापस चोट लग गई तो 2 महीने बैठना पड़ेगा. भीड़ में अक्सर ठोकर लग जाती है, इसलिए मैं लोगों से माफी चाहता हूं. मुझे चुनाव भी लड़ना है और कर्तव्य भी पूरा करना है, इसलिए अभी नहीं मिल पाने के लिए सभी से माफी मांगता हूं.

पढे़ं. Rajasthan: डूंगरपुर में अमित शाह बोले- देश को घमंडिया एलाइंज से मुक्ति की जरूरत है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंको

लोक कलाकारों ने दिखाया कौशलःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला के आगमन पर टाउन हॉल के परिसर में लंगा, मागणियार के साथ साथ गेर नृत्य की प्रस्तुति हुई. साथ ही चकरी नृत्य व आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों की हौसला अफजाई भी की. कार्यक्रम में प्रदेश के कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, राज्य महिला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बीनाका जैश मालू, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीष पवार आदि मौजूद थे.

इंदिरा गांधी ने किया था लोकार्पणःजयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल का निर्माण साठ के दशक में हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 4 मई 1969 में इसका उद्घाटन किया था. करीब पचास साल तक यह टाउन हॉल शहर के हर आयोजन का गवाह बनता रहा. इसका संचालन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी करती रही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इसका जिर्णोद्धार का प्रावधान किया था. इसके तहत 11 करोड़ रुपए की लागत से इसे आधुनिक बनाया गया है.

ओलंपिक में देखी रस्सा कस्सीःफलोदी से मुख्यमंत्री करीब चार बजे जोधपुर पहुंचे. इसके बाद वे उमेद स्टेडियम आए यहां पर चल रहे राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक की प्रतियोगिता देखी. इस दौरान रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया. सीएम ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिए. इस दौरान नौ साल की बालिका परिणिति विश्नोई ने योगा का प्रदर्शन किया.

Last Updated : Sep 3, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details