जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने मतदान का प्रयोग किया. हालांकि हर बार की तरह वे मतदान के तुरंत बाद जयपुर के लिए रवाना नहीं हुए. करीब 3 से 4 घंटे तक उन्होंने जोधपुर शहर और सूरसागर व सरदारपुर के कई क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से मिले. मतदान केंद्र पर गए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया. उनका मनोबल बढ़ाया.
गहलोत ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए हताश होने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार इस तरह मतदान के दिन घूमें हैं. गहलोत के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सूरसागर जो उनके लिए कमजोर कड़ी है, इसके लिए वह प्रत्याशी शहजाद खान को साथ लेकर कुछ जगह पर गए. लोगों को मोटिवेट भी किया.