राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोट देने के बाद सीएम गहलोत ने कार्यकर्ताओं को किया बूस्ट, मतदान केंद्रों पर गए - CM Ashok Gehlot casts his vote in Jodhpur

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदान के दिन सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में मतदान किया. इसके बाद वे मतदान केंद्रों पर भी गए.

CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 5:28 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने मतदान का प्रयोग किया. हालांकि हर बार की तरह वे मतदान के तुरंत बाद जयपुर के लिए रवाना नहीं हुए. करीब 3 से 4 घंटे तक उन्होंने जोधपुर शहर और सूरसागर व सरदारपुर के कई क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से मिले. मतदान केंद्र पर गए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया. उनका मनोबल बढ़ाया.

गहलोत ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए हताश होने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार इस तरह मतदान के दिन घूमें हैं. गहलोत के नजदीकी लोगों ने बताया कि वह इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. सूरसागर जो उनके लिए कमजोर कड़ी है, इसके लिए वह प्रत्याशी शहजाद खान को साथ लेकर कुछ जगह पर गए. लोगों को मोटिवेट भी किया.

पढ़ें:कतार में लगकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया मतदान, कही ये बात

जोधपुर शहर के रोटरी सर्किल स्थित स्कूल बूथ पर सीएम ने उम्मीदवार मनीषा पंवार को आशीर्वाद भी दिया. करीब 4 बजे गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए. इस बार चुनाव में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदान के बाद शहर के लोगों से कांग्रेस और प्रत्याशियों का ध्यान रखने की बात कही. शुक्रवार रात को भी उन्होंने होटल में लोगों के साथ बैठकर फोन किया. समीकरण सुधारे की बात कही. इतना ही नहीं पूरे मारवाड़ में एक-एक सीट पर उन्होंने नजर रखी. स्थिति का विश्लेषण किया और उम्मीदवारों से बात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details