राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, लोहावट विधायक ने बिना घोषणा दाखिल किया नोमिनेशन - किशनाराम विश्नोई की कुल संपत्ति

Rajasthan Assembly Election 2023: जोधपुर में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भरे. लोहावट से मौजूदा विधायक किशनाराम विश्नोई ने बिना अपना नाम घोषित हुए नामांकन भरा.

BJP and Congress candidates filed nominations
कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 9:44 PM IST

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शनिवार को जोधपुर जिले में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भरे. सबसे चौंकाने वाला नामांकन लोहावट से रहा. लोहावट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक किशनाराम विश्नोई ने भी अपना नामांकन भर दिया. जबकि अभी तक विश्नोई के नाम की घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस से अपना नामांकन किया. इसी तरह से जिले में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए.

खास बात यह है कि ज्यादातर प्रत्याशी गत चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी संपत्तियों में इजाफा हुआ है. अभी तक के नामांकन में सबसे ज्यादा धनी लोहावट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह खिंवसर हैं. खिंवसर दंपती के पास 28 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

पढ़ें:प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, फर्जी राम के वंशज के आरोप पर बीजेपी को दिया यह चैलेंज

मेरा साथ देना: किशनाराम ने लोगों से कहा कि मेरे कार्यकाल में सब सुखी रहे हो. मेरा साथ देना, आगे भी सुखी रहोगे. किशनाराम विश्नोई के नामांकन भरने से लेाहावट से दावेदारी कर रहे एनएसयूआई के युवा नेता अभिषेक चौधरी की छुट्टी तय मानी जा रही है. जबकि अभिषेक का नाम राहुल गांधी तक गया था. लेकिन सीएम के नजदीकी विश्नोई ने इशारा मिलने के बाद अपना नामांकन भर दिया.

पढ़ें:कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गुंजल और राखी बोले- बड़े नेताओं से मिला है निर्देश

शेखावत पहुंचे खिंवसर के नामांकन में: लोहावट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व गजेंद्र सिंह खिंवसर के नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. वे हेलिकॉप्टर से वहां पहुंचे. इससे पहले शेखावत ने लूणी में जोगाराम पटेल की नामांकन सभा को संबोधित किया. इसी तरह से उन्होंने अतुल भंसाली की रैली को रवाना किया. सूरसागर प्रत्याशी देवेंद्र जोशी के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

पढ़ें:आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से भरा नामांकन, दावा- आलाकमान ने दिया था संदेश...महेश जोशी पर सस्पेंस बरकरार

मनीषा पंवार ने किया नामांकन:जोधपुर शहर से कांग्रेस की मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी मनीषा पंवार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. पंवार की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में कार्यकता शमिल हुए. इसी तरह से सूरसागर से दवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर से अतुल भंसाली ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने नामांकन भरे.

प्रत्याशियों की इतनी बढ़ी संपत्ति: साल 2018 में किशनाराम विश्नोई की कुल संपत्ति 5192700 जो 2023 में 14276091 रुपए हो गई. वहीं गजेंद्र सिंह खिंवसर की 2018 की कुल संपत्ति 80526860 से बढ़कर 283866317 रुपए हो गई. अतुल भंसाली की 2018 में कुल संपत्ति 14401186 से बढ़कर साल 2023 में 180066018 रुपए हो गई. वहीं मनीषा पंवार की साल 2018 की कुल संपत्ति 2775000 से बढ़कर 2023 में 9237846 रुपए हो गई. जोगाराम पटेल की साल 2018 में कुल संपत्ति 56525491 से बढ़कर 70085576 रुपए हो गई. वहीं देवेंद्र जोशी की 2023 में कुल संपत्ति 34885072 रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details