राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानेदार के आदेश पर ASI ने ली साढ़े तीन लाख की रिश्वत, ACB ने किया दोनों को गिरफ्तार

कहते हैं पाप का पिटारा कभी न कभी भरता जरूर है और फिर गुनाहगार को उसकी सजा भी मिलती है. इसकी बानगी जोधपुर में मंगलवार देखने मिली. जब एएसआई ने परिवादी से कार्रवाई के बदले मोटी रकम वसूली. उसके बाद उसने अपने आला अधिकारी को भी बतायी. इससे खुश होकर आला अधिकारी रकम लेने पहुंचे लेकिन एसीबी के हत्थे चढ़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:04 AM IST

जोधपुर एसीबी ने एसएचओ व एएसआई को किया गिरफ्तार

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में पुलिस कर्मियों को रिश्वत मांगने और लेने का भय कतई नहीं लगता है. आलम यह है कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय से आई परिवाद पर कार्रवाई करने के लिए भी थानेदार ने मोटी रिश्वत मांगी. साथ ही इसका जिम्मा अपने अधीनस्थ एएसआई को सौंप दिया. उसने परिवादी के साथ सौदेबाजी कर साढ़े तीन लाख में सौदा तय किया. मंगलवार रात को रिश्वत की राशि ली और इसकी सूचना थानेदार को भी दी. जिसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने एएसआई को पकड़ा और कुछ देर बाद थानेदार पहुंचा तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी डा दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी को कुछ सटोरिए लगातार लेनदेन को लेकर धमकी दे रहे थे. उसे घर से उठा ले जाने की धमकी भी दी गई. उससे डर कर फरियादी ने पुलिस कमिश्नर को अपनी सुरक्षा के लिए 13 मार्च को एक परिवाद दिया. जो कमिश्नर कार्यालय से सदर बाजार थाने को भेजा गया. उस पर कार्रवाई के लिए परिवादी थानेदार सुरेश पोटलिया से मिला. कार्रवाई के बदले थानेदार ने परिवादी से पांच लाख रुपए का रिश्वत मांगा. इसके लिए एएसआई नंदकिशोर के संपर्क में रहने को कहा क्योंकि परिवाद की जांच उसे ही दी गई है. एएसआई नंद किशोर ने भी पांच लाख के बिना कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद परिवादी एसीबी के पास पहुंचा. एसीबी ने जब शिकायत का सत्यापन किया तो एएसआई ने पांच लाख की डिमांड की.

पढ़ेंACB Action in Nagaur: सवा दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

मोल भाव में 3.5 लाख में तय हुई डील
एसीबी को शिकायत देने के बाद परिवादी ने एएसआई नंदकिशोर को कार्रवाई के लिए कहा तो उसने पहले रकम देने की बात कही. जिसके बाद एएसआई नंदकिशोर से मंगलवार को मिलकर बात की और सौदा तीन लाख पचास हजार में तय हुआ. नंदकिशोर ने थानेदार से भी इसके लिए पूर्व सहमति ले ली. मंगलवार रात को परिवादी ने सोजती गेट चौकी जो सदर बाजार थाना अंतर्गत आती है वहां एएसआई नंदकिशोर को साढ़े तीन लाख दिए. जिसके बाद नंदकिशोर ने थानेदार सुरेश पोटलिया को इसकी जानकारी फोन पर दी. इस दौरान एसीबी की टीम ने एएसआई नंदकिशोर को पकड़ लिया था. उससे रिश्वत की राशि बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर बाद थानेदार सुरेश पोटलिया सोजती गेट चौकी पहुंचा. जिसे भी एसीबी ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

ट्रैप से मची खलबली
जोधपुर पुलिस में इतनी बड़ी रिश्वत की राशि के साथ पुलिसकर्मी के एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने की जानकारी लगते ही चौकी के बाहर भीड़ लग गई. पुलिस के अधिकारी भी जानकारी लेने लगे. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने डीसीपी ईस्ट को भी कार्रवाई के निर्देश दिए. डीसीपी ने एसीबी अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी इकट्ठा की. दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ आज यानी बुधवार को विभागीय कार्रवाई होगी.

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details