भोपालगढ़ (जोधपुर).ठेकेदार की लापरवाही, समय पर नाला निर्माण नहीं करवाने और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलेत मंगलवार शाम को हुई बारिश से भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. इस बरसाती पानी की वजह से बस स्टैंड पानी से लबालब तालाब की शकल ले ली है. क्षेत्र में पानी निकासी व्यवस्था के अभाव के चलते करीब आधे कस्बे का बरसाती पानी बहकर बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक और पंचायत समिति रोड की सड़क किनारे जमा हो गया है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया
इस दौरान यहां की ज्यादातर दुकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को भी गुजरने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. गौरतलब है कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक साथ दो स्टेट हाईवे की सड़क जोधपुर बनाड़ से भोपालगढ़ वाया कुचेरा तक और भावी से लेकर खींवसर तक का निर्माण कार्य चल रहा है.