राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी - भोपालगढ़ में बारिश

भोपालगढ़ में ठेकेदार की लापरवाही और समय पर नाला का निर्माण नहीं होने के चलते बारिश के पानी से भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. इस दौरान बारिश का पानी दुकान में घुस गया है. वहीं लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

Bhopalgarh news, Rainwater enters shops, Bhopalgarh bus stand
भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी

By

Published : Jul 15, 2020, 10:25 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).ठेकेदार की लापरवाही, समय पर नाला निर्माण नहीं करवाने और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलेत मंगलवार शाम को हुई बारिश से भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. इस बरसाती पानी की वजह से बस स्टैंड पानी से लबालब तालाब की शकल ले ली है. क्षेत्र में पानी निकासी व्यवस्था के अभाव के चलते करीब आधे कस्बे का बरसाती पानी बहकर बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक और पंचायत समिति रोड की सड़क किनारे जमा हो गया है.

भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी

यह भी पढ़ें-Rajasthan Crisis: कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया

इस दौरान यहां की ज्यादातर दुकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को भी गुजरने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. गौरतलब है कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक साथ दो स्टेट हाईवे की सड़क जोधपुर बनाड़ से भोपालगढ़ वाया कुचेरा तक और भावी से लेकर खींवसर तक का निर्माण कार्य चल रहा है.

भोपालगढ़ बस स्टैंड की दुकानों में घुसा बरसाती पानी

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री, डोटासरा ने दिखाया Victory Sign

अधिकांश जगह पर डामर से बन रही इन सड़कों के भोपालगढ़ कस्बे से गुजरने वाले कुछ हिस्सों पर दोनों तरफ नाले के साथ सीमेंट से सड़क बनवाई जा रही है. जिसके तहत कस्बे के बस स्टैंड और इसके आसपास के डेढ़ से दो ढाई फीट तक ऊंची सड़क बनाई गई है.

हालांकि ग्रामीणों ने पूर्व में बनी सड़क खोदकर नई सड़क बनाने की मांग भी की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों और प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़क की खुदाई नहीं की गई और आसपास के अतिक्रमण भी नहीं हटाया गया है. बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए जारी की गई नोटिस और नापचोक की सारी कवायदे भी ठंडी बस्ती में डाल दी गई है. इसके अलावा सड़क के पास नालों का निर्माण भी अभी तक पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details