भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही मानसून की अच्छी बारिश हुई है. जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल गए है. किसानों ने अपने खेतों में बुवाई कर दी थी. ऐसे में अब एक बार फिर मंगलवार को भोपालगढ़ के गांवों में किसानों के लिए अच्छी बारिश होना जीवनदायिनी साबित हो गया है. वहीं, पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को भी बारिश ने हल्की राहत प्रदान की है.
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में भी बारिश का मौसम बना हुआ था. मंगलवार दोपहर को इंद्रदेव की कृपा क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी हुई. मौसम के परिवर्तन होने के बाद क्षेत्र के सभी गांवों में आसमान में काले बादल ही बादल दिखाई देने लगे. इस दौरान भोपालगढ़ की सड़कों पर पानी बहते देखा गया. बारिश इतनी तेज थी कि नाले और परनाले भी तेज वेग से बह रहे थे.