जोधपुर.पुलिस मुख्यालय द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व की ओर से आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत शनिवार को 400 पुलिसकर्मियों को शामिल कर 60 टीमें बनाई गईं. इन टीमों ने जिला पूर्व के 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों और ठिकानों पर दबिश दी. दबिश के दौरान 44 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
दबिश के दौरान अवैध अफीम, डोडा पोस्त, गांजा, हुक्का, शराब, धारदार हथियार, तलवार, चाकू बरामद कर 10 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज तीन संदिग्ध वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में एडीसीपी गोपालसिंह, विक्रमसिंह, एसीपी मण्डोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, एसीपी ईस्ट देरावरसिंह, एसीपी सेंट्रल लाभूराम के अलावा जिला पूर्व के सभी थानाधिकारी, शक्ति टीम, साइबर सेल के पुलिसकर्मी इस अभियान में शामिल हुए.