राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में बीच सड़क पर बस संचालकों में झगड़ा, VIDEO वायरल - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जोधपुर के बालेसर में बस संचालकों में बीच सड़क झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले दो गाड़ियां आती हैं और फिर गाड़ियों में सवार लोग एक बस को रुकवाकर उसमें सवार लोगों को नीचे उतरने को कहते हैं. हालांकि इस संबंध में मामला थान में दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Quarrel between bus operators, Balesar Jodhpur news, Balesar Jodhpur, बस संचालको में झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Oct 17, 2019, 9:04 AM IST

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर-जैसमलमेर नेशनल हाईवे संख्या 125 पर जेमला से जोधपुर जाने वाली एक बस को रुकवाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बालेसर में बस संचालकों में झगड़े का वीडियो वायरल

पुलिस और प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि जोधपुर से जैमला जाने वाली निजी बस जोधपुर से लगभग ढाई बजे रवाना हुई. जो कि करीब सवा चार बजे फलोदी रोड़ फांटा पर पहुंची. वहां एक कैंपर और एक अल्टो कार बस के आगे आकर रुकी और बस को रुकवाया और सभी सवारियों को नीचे उतार दिया. इसके बाद चालक और परिचालक से उलझने लगे. बस मालिक को सूचना मिलने पर उन्होंने बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम को सूचित किया. पुलिस उपअधीक्षक मौके पर पहुंचे तो वे कैंपर और अल्टो लेकर भाग गए.

पढ़ें- मंदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह ने मनमोहन सिंह का किया बचाव, कहा - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बीच चौराहे पर लाकर खड़ा करने वाली

यह है पूरा मामला

दरअसल, खिरजां गांव के एक पक्ष ने फलसूंड से पूना बस सेवा मगंलवार से ही शुरू की थी. यह बस फलसूंड से होते हुए वाया सोलंकियातला होते हुए पूना जाती है. मंगलवार को बस का पहला दिन था. बस सेतरावा के पास पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने बस को रुकवा दिया और चालक, परिचालक से उलझ पड़े.

पढ़ें- जयपुर: अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार...भारी मात्रा में शराब बरामद

बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बस, जो कि जोधपुर से कलाउ रुट पर चलती है. शाम करीब 4 बजे फलौदी रोड फांटा के करीब कुछ लोग आए और बस को रुकवा दिया. सवारियों को नीचे उतारते हुए उन्होंने चालक को धमकी दी और मारपीट कर शराब के रुपए मांगे और 4500 रुपए लूट लिए. चालक मानाराम देवासी को गाड़ी नही चलाने की धमकी दी. बस संचालक ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details