भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम मदेरणा की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे याद किया. इस कड़ी में भोपालगढ़ के मार्केटिंग सोसायटी परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जिसमें पीसीसी सदस्य हरिराम ताडा के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बता दें कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक चुने जाने वाले मदेरणा के गढ़ में उनको साब के नाम से जाना जाता है.
पढ़ेंःपरसराम मदेरणा की जयंती आज, जानें 1998 की सियासी अदावत का '2020 कनेक्शन'
इस दौरान पीसीसी सदस्य और मदेरणा के साथी हरिराम ताडा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को उनकी जीवनी बताकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. इस दौरान रामनिवास काजलिया, सुखदेव रलिया, कर्ण सिंह राठौड़, सुखदेव लामरोड, नारायण भनगा सहित कई लोग मौजूद थे.
गौरतलब है कि 23 जुलाई 1926 को जोधपुर-फलोदी में लक्ष्मण नगर में जन्मे मदेरणा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. मदेरणा को किसान मसीहा और राजस्थान की राजनीति के लौह पुरूष की पहचान मिली.