राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ः 2 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, घर-घर जाकर बच्चों को पिला रहे 'दो बूंद जिंदगी की' - Pulse polio campaign Bhopalgarh

जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में सोमवार और मंगलवार को पल्स पोलियो का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी.

जोधपुर न्यूज,  Pulse polio campaign, health department
2 दिवसीय प्लस पोलियो अभियान

By

Published : Jan 20, 2020, 9:27 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया. भोपालगढ़ में 40 हजार बच्चों को पोलिया खुराक पिलाने का लक्ष्य है.

2 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

सोमवार और मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ANM, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्षेत्र के सभी घरों में जाकर 5 साल के बालक-बालिकाओं को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया, कि भोपालगढ़ में पहले दिन 17,339 बालक- बालिकाओं को पोलियो खुराक पिलाई जा चुकी है. इस समय ब्लॉक में 22 से 23 हजार बच्चे पल्स पोलियो की बूंद से वंचित हैं, उनके लिए दो दिवसीय अभियान घर- घर चलाया जा रहा है.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 लाख 89 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नीदेवी गोदारा ने बताया, कि पांच साल तक के बालक-बालिकाओं को बड़े ही उत्साह के साथ पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की पिलाकर भारत को पोलियो मुक्त बनाने में अहम कड़ी जोड़ी गई. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने कहा, कि इस अभियान में भोपालगढ़ ब्लॉक से कोई भी वंचित ना रहे, लिहाजा सभी कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details