राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः जूते-चप्पल कतार में, साइड में लोग

जोधपुर के पीपाड़ में कोरोना वायरस के महामारी के चलते लॉकडाउन की पालना करने के लिए ग्रामीणों ने अपने घेरे में खुद खड़े नहीं होकर अपने जूते चप्पल रख कर लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. वहीं भोपालगढ़ में लॉकडाउन की अवहेलना होती हुई नजर आ रही हैं.

भोपालगढ़ में लॉकडाउन,  पीपाड़ में कोरोनावायरस,  पीपाड़ नगर पालिका,  lockdown in jodhpur,  jodhpur news,  rajasthan news
लॉकडाउन की पालना

By

Published : Apr 15, 2020, 3:14 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकलवाने के लिए पहुंच रहे नागरिकों ने लाइन में खड़े-खड़े घण्टो इंतजार करने से बचने का एक अलग ही नायाब तरीका खोज निकाला है. कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.

पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण गांवो के क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों को कई घण्टे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. बैंक के बाहर धूप, लघुशंका और धूम्रपान सेवन के लिए ऐसे लोगों को लाइन का परित्याग करना पड़ता है. ऐसे में ये लोग पीपाड़ नगर पालिका द्वारा सोशल डिस्टेसिंग हेतु बनाए गोल घेरो में अपने जूते, चप्पल छोड़कर चले जाते है. जैसे-जैसे लाइन आगे बढ़ती है वैसे-वैसे जूते, चप्पल भी आगे बढ़ते चलते है. अब ऐसे उपायों से लाइनों में लोग कम चप्पलें, जूते ज्यादा नजर आते है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है.

पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया जान्हवी का वीडियो, बताया सराहनीय कदम

भोपालगढ़ में हालात खराब-

भोपालगढ़ की बैंक शाखाओं पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रधानमंत्री जनधन खाते में रुपए निकलवाने के लिए आए लोगों ने कोरोनावायरस के तहत लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया. बैंककर्मी लोगों को समझाते हुए दिखाई दे रहे है.

बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में 500 रुपए जमा कराए गए हैं. लोगों को खाते में राशि आने की जानकारी मिली तो वो बैंक पहुंच गए. इससे बैंकों में महिला उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई. साथ ही बैंकों के बाहर लोगों की लम्बी कतारें लग गई. इस दौरान बैंककर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details