भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकलवाने के लिए पहुंच रहे नागरिकों ने लाइन में खड़े-खड़े घण्टो इंतजार करने से बचने का एक अलग ही नायाब तरीका खोज निकाला है. कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.
पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण गांवो के क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों को कई घण्टे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. बैंक के बाहर धूप, लघुशंका और धूम्रपान सेवन के लिए ऐसे लोगों को लाइन का परित्याग करना पड़ता है. ऐसे में ये लोग पीपाड़ नगर पालिका द्वारा सोशल डिस्टेसिंग हेतु बनाए गोल घेरो में अपने जूते, चप्पल छोड़कर चले जाते है. जैसे-जैसे लाइन आगे बढ़ती है वैसे-वैसे जूते, चप्पल भी आगे बढ़ते चलते है. अब ऐसे उपायों से लाइनों में लोग कम चप्पलें, जूते ज्यादा नजर आते है. ऐसे में ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है.
पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया जान्हवी का वीडियो, बताया सराहनीय कदम